बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है। यह फिल्म पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को सिनेमाघरों में खूब पसंद किया गया था।
इस फिल्म में प्यार, शादी और तलाक तक का प्रोसेस दिखाया गया है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का लोग काफी समय से ओटीटी पर स्ट्रीम होने का इंतजार कर रहे थे। अब लंबे इंतजार के बाद फिल्म ओटीटी पर पर स्ट्रीम होने जा रही है। आप इसे घर बैठे कब और कहां देख सकते हैं, आइए आपको बताते हैं।
कब और कहां स्ट्रीम होगी ‘जरा हटके जरा बचके’
दरअसल जियो सिनेमा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर विक्की कौशल को टैग करते हुए फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। इस पोस्ट में लिखा, ‘सह परिवार शादी की थी, अब सह परिवार तलाक भी होगा। तो आप सब डिवॉर्स में जरूर आना। जरा हटके जरा बचके 17 मई से जियो सिनेमा प्रीमियम पर स्ट्रीम करेगी।’
बता दें कि फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले इस फिल्म को दिसंबर 2023 ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा था लेकिन जियो सिनेमा पर इस फिल्म को स्ट्रीम के लिए डेट नहीं मिल पा रही थी।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी एक एक मैरिड कपल की लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में विक्की कौशल ने कपिल दुबे का किरदार निभाया और सारा ने सौम्या का। दोनों लव मैरिज करते हैं। घर पर परिवार के रहने की वजह से प्राइवेट स्पेस नहीं होता प्यार के कुछ पल साथ बिताने के लिए कपल कपल लीगल सरकारी योजना के जरिए अपने लिए एक फ्लैट पाने के लिए नकली तलाक लेते हैं। आगे और क्या क्या होता है, इसके लिए आपको यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म देखना जरूरी है। 40 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 115.89 करोड़ की कमाई थी।