OTT Adda: ओटीटी पर लोगों को गैंगस्टर और भौकाल वाली फिल्में और वेब सीरीज देखना काफी पसंद आता है। ऐसी वेब सीरीज में सबसे ऊपर ‘मिर्जापुर’ का नाम आता है, जिसमें कालीन भैया और गुड्डू पंडित का दबदबा देखने में लोगों को काफी मजा आया। इस वेब सीरीज के तीन सीजन आ चुके हैं और सभी ने देख भी लिए हैं। अगर आप इसी तरह का कुछ बेहतरीन देखना चाहते हैं तो हम आपको मानव कौल स्टारर वेब सीरीज ‘सीए टॉपर’ (CA Topper) के बारे में बताते हैं। ये एक मिडल क्लास और अमीर आदमी की कहानी पर आधारित है।
वेब सीरीज नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपलब्ध है, इसके मुख्य किरदार का नाम त्रिभुवन मिश्रा है और वो एक ईमानदार सीए है, जो एक टॉप का CA है। वो एक सरकारी नौकरी करता है और नोएडा में अपनी बीवी और दो बच्चों के साथ रहता है। घर की जरूरतों और बैंक के घपले के कारण उसे एक गलत रास्ता चुनना पड़ता है।
वह मेल प्रोस्टीट्यूट बनता है और औरतों को सर्विस देता है। इसी बीच उसकी मुलाकात टीका राम जैन उर्फ राजा भैया की पत्नी से बिंदिया से होती है और फिर शुरू होता है खेल। त्रिभुवन मिश्रा, औरतों को सर्विस देकर खूब पैसे कमाता है और उसकी पत्नी भी अपना बिजनेस शुरू कर लेती है।
दोनों की लाइफ अच्छी चल रही होती है, लेकिन त्रिभुवन के नए धंधे की जानकारी किसी को नहीं होती। वो सीए टॉपर नाम से महिलाओं को सर्विस देता है। इसी बीच उसकी पोल खुल जाती है। राजा भैया को अपनी पत्नी पर शक होता है और वो उसके पीछे अपना आदमी लगा देता हैं, जो उन्हें रंगे हाथों पकड़ लेता है।
राजा भैया का अपनी मिठाई की दुकान है, लेकिन वो एक गैंगस्टर भी है, जो लोगों की सुपारी लेता है। वो ज्यादातर उन लोगों की सुपारी लेता है जो अपने पार्टनर को चीट कर रहे होते हैं। ऐसे में उसकी बीवी खुद उसे ही धोखा दे रही होती है। अब वो क्या करता है, क्या वो त्रिभुवन को भी मार देता है या उसकी पत्नी कोई नया गेम खेलती है। ये जानने के लिए आप इस वेब सीरीज को देख डालिए।
आईएमडीबी पर इस वेब सीरीज को 10 में से 7 रेटिंग मिली है। इसका निर्देशन पुनीत कृष्णा और अमृत राज गुप्ता ने किया है। इसमें मानव कौल के साथ तिलोत्तमा शोम, शुभ्रज्योति बारात, श्वेता बसु प्रसाद, ‘पंचायत’ के बिनोद यानी अशोक पाठक ने अहम किरदार में हैं। ये वेब सीरीज टॉप 10 बेस्ट वेब सीरीज की लिस्ट में नंबर 2 पर चल रही है।