ये दौर थिएटर से ज्यादा ओटीटी का है, जो लोग पहले सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज होने का इंतजार करते थे वो अब घर बैठे आराम करते हुए ओटीटी का आनंद लेते हैं। ओटीटी पर न केवल बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्में देखने को मिल जाती हैं, बल्कि तमाम वेब सीरीज भी यहां उपलब्ध हैं। यहां तक कि अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर A ग्रेड कंटेंट भी मौजूद है, जिसे आप अकेले में ही देखें तो अच्छा होगा।

हम आपको कुछ ऐसी ही वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके लिए आपके पास केवल इंटरनेट और ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। इसमें बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ भी शामिल है, जिसमें कुछ ऐसे सीन हैं, जिन्हें आप अकेले में और हेडफोन लगाकर ही देखें।

लस्ट स्टोरीज

अगर आप कियारा आडवाणी के फैन हैं तो ये वेब सीरीज जरूर देखें। इसमें आपको कियारा का वो अवतार दिखेगा, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। इसके दो सीजन हैं, जिसमें कियारा के अलावा, तमन्ना भाटिया और विक्की कौशल भी नजर आएंगे। ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स (Netflix) पर  देखने को मिलेगी।

चरित्रहीन

ये एक बंगाली वेब सीरीज है, जो हिंदी में भी उपलब्ध है। इसमें भर-भरकर इंटीमेट सीन हैं, जो आप परिवार के साथ तो कतई नहीं देख पाएंगे।  इसे आप यूट्यूब पर भी देख सकते हैं।

मस्तराम

ये वेब सीरीज हिंदी बेल्ट की जनता के साथ-साथ भोजपुरी लवर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसमें रानी चटर्जी हैं और उन्होंने इसमें काफी दंग कर देने वाले सीन दिए हैं। इसे आप अकेले में ही देखें तो बेहतर होगा। इस आप मैक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।

वर्जिन भास्कर

ऑल्ट बालाजी एक ऐसा ओटीटी प्लेटफॉर्म है जो अपने एडल्ट कंटेंट के लिए ही मशहूर है। इसपर आप ‘गंदी बात’ और ‘वर्जिन भास्कर’ जैसी वेब सीरीज देख सकते हैं।