वैसे तो आमतौर पर लोगों को डरावनी फिल्मों से डर लगता है, लेकिन कई लोग काफी डेयरिंग होते हैं और हॉरर फिल्में देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो हम आज आपको कुछ सबसे डरावनी फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं, जिनमें हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों ही शामिल हैं। लेकिन अगर आपका दिल कमजोर है जो भूलकर भी इन्हें अकेले में ना देखें। इनमें से चौथे नंबर वाली फिल्म तो कमजोर दिल वालों के लिए बनी ही नहीं है।

ब्राइड ऑफ चकी/Bride of Chucky

ये फिल्म काफी परेशान करने वाली है, जिसमें एक क्यूट सी डॉल शैतानी गुड़िया बन जाती है। ये एक सीरियल किलर की आत्मा की कहानी है, जो चकी नाम की एक गुड़िया में घुस जाती है और लोगों को डाराना और उनकी लाइफ को जहन्नुम बनाने लगती है। इस हॉरर फिल्म को आप Prime Video पर देख सकते हैं।

राज/Raaz

साल 2002 में आई बिपाशा बसु की ये फिल्म काफी डरावनी है। जो लोग थोड़ा बहुत हॉरर देखने की हिम्मत रखते हैं वो इसे देख सकते हैं। ये फिल्म भी Prime Vido पर उपलब्ध है।

तुम्बाड/Tumbbad

हॉरर फिल्मों के मामले में ‘तुम्बाड’ सभी बॉलीवुड फिल्मों से काफी आगे है। इस फिल्म को देखने के बाद आपके पसीने छूट जाएंगे। भूलकर भी इसे अकेले में ना देखें। ये फिल्म भी Prime Video पर देख सकते हैं।

द नन/The Nun

ये फिल्म काफी ज्यादा डरावनी है जो आपके दिन और दिमाग में गहरा असर छोड़ सकती है। इसलिए अगर आप हॉरर फिल्मों के शौकीन नहीं हैं या डरते हैं तो भूलकर भी इसे ना देखें। जो लोग इस फिल्म को एन्जॉय करना चाहते हैं वो इसे JioCinema पर देख सकते हैं।

परी/Pari

बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ 2018 में रिलीज हुई थी। हालांकि फिल्म ज्यादा लोगों को पसंद नहीं आई, लेकिन इसकी कहानी ऐसी है कि आपके पसीने छूट जाएंगे। ये फिल्म भी आपको प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी।