TV Adda: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को लेकर नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये शो जून की 4 या 5 तारीख से शुरू हो रहा है, हालांकि इसे लेकर मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। इस सीजन में जाने वाले कंटेस्टेंट को लेकर भी नए-नए नाम सामने आ रहा है। इस वक्त जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है वो है ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम एक्ट्रेस शिवांगी जोशी का। कहा जा रहा है कि वह इस सीजन की सबसे महंगी कंटेस्टेंट होने वाली हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो के मेकर्स ने शिवांगी जोशी को अप्रोच किया है और वह उन्हें हर एपिसोड के लिए मोटी रकम देने को भी तैयार हैं।  शिवांगी जोशी ने इसपर अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन उनके नाम को लेकर चर्चा हो रही है।

बता दें कि बिग बॉस के ओटीटी वर्जन के तीसरे सीजन को लेकर भी कई दिनों से अलग-अलग खबरें सामने आ रही हैं। कुछ दिन पहले कहा जा रहा था कि इस बार ये शो नहीं होने वाला है। इसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट सामने आई, जिसमें बताया गया कि जल्द ही इसकी प्रीमियर डेट से पर्दा हटेगा।

इन कंटेस्टेंट्स के नाम की भी हलचल

भले ही शो की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स के नामों को लेकर रोज नए-नए नाम सामने आ रहे हैं। इनमें विक्की जैन, मैक्सटर्न, शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे, श्री राम चंद्रा, शीजान खान, अरहान बहल का नाम शामिल हैं।

बता दें कि ये ‘बिग बॉस ओटीटी’ का तीसरा सीजन होने वाला है। इसका पहला और दूसरा सीजन काफी सुर्खियों में रहा था। पहले सीजन में शमिता शेट्टी और राकेश बापट के बीच लव स्टोरी शुरू हुई थी और इस सीजन की विनर दिव्या अग्रवाल थीं। इसके बाद दूसरे सीजन में फलक नाज और अभिनव सचदेव के बीच प्यार की चिंगारी उठी थी और एल्विश यादव इसके विनर थे। अब फैंस को तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है।