OTT releases This Weekend: सितंबर का आखिरी हफ्ता आ चुका है और ये लास्ट हफ्ता है लेकिन कॉन्टेन्ट के मामले में कम नहीं है, क्योंकि इस वीकेंड आपको कई बड़ी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर देखने को मिलने वाली हैं। नेटफ्लिक्स हो या फिर डिज्नी प्लस हॉटस्टार या फिर प्राइम वीडियो, हर जगह कुछ न कुछ खास आने वाला है, जिसे देखने के लिए आप पूरे वीकेंड बिजी रह सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि इस वीकेंड कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज आप ओटीटी पर देख सकते हैं।

ताजा खबर 2

भुवन बाम की वेब सीरीज ‘ताजा खबर’ का पहला सीजन खूब पसंद किया गया था और अब इस शो का दूसरा सीजन रिलीज होने जा रहा है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ये शो आप 27 सितंबर से स्ट्रीम कर सकते हैं। इस शो में भुवन बाम का नाम वस्या है जिसके पास एक अनोखी शक्ति है।

लव सितारा

नागार्जुन की होने वाली बहू और नागा चैतन्य की मंगेतर एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला की फिल्म ‘लव सितारा’ ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। 27 सितंबर से ये फिल्म आप जी5 पर देख सकते हैं। इस फिल्म की कहानी इंटीरियर डिजाइनर तारा और शेफ अर्जुन पर आधारित है।

द ग्रेट इंडिया कपिल शो 2

नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडिया कपिल शो का दूसरा सीजन शुरू हो चुका है। पहला एपिसोड स्ट्रीम हो चुका है जिसमें आलिया भट्ट फिल्म जिगरा के प्रमोशन के लिए पहुंची थी। दूसरा एपिसोड 28 सितंबर को आएगा। दूसरे एपिसोड में जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर, सैफ अली खान मेहमान बनकर आएंगे। ये सितारे अपनी फिल्म देवरा के प्रमोशन के लिए पहुंच रहे हैं। देवरा 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

वाझा: बायोपिक ऑफ अ बिलियन बॉयज

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 23 सितंबर को मलयालम फिल्म ‘वाझा: बायोपिक ऑफ अ बिलियन बॉयज’ रिलीज हो चुकी है। इसमें 4 दोस्तों की कहानी दिखाई गई है जो खुद के बारे में डिस्कवरी के लिए साथ निकल जाते हैं।

एलेन डी जेनरस: फॉर योर अप्रूवल

इनके अलावा नेटफ्लिक्स पर 24 सितंबर को एलेन डी जेनरस: फॉर योर अप्रूवल शो आ चुका है। जिसमें द एलेन शो की पॉपुलर होस्ट एलेन डी जेनरस टॉक्सिक वर्क कल्चर पर कॉमेडी करती दिखेंगी।