अगस्त महीना अपने अंतिम पड़ाव में है। सिनेमाघरों में श्रद्धा कपूर और राजुकमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का बोलबाला देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है। कमाई का ये सिलसिला अब भी जारी है। 15 अगस्त पर रिलीज हुई ये फिल्म रक्षाबंधन पर किसी तोहफे से कम नहीं साबित हुई है। ऐसे में अब लॉन्ग वीकेंड के बाद ओटीटी पर भी जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का लगने वाला है। अगस्त के तीसरे हफ्ते में कई बड़ी और सुपरहिट फिल्में ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इसमें कुछ ऐसी फिल्में भी हैं, जिसका आपको लंबे समय से इंतजार रहा हो। ‘कल्‍क‍ि 2898 एडी’ से लेकर ‘रायन’ जैसी फिल्में 19 अगस्‍त से 25 अगस्‍त के बीच ओटीटी पर दस्तक देने वाली हैं। देखिए पूरी लिस्ट…

Grrr…

मलयालम फिल्‍म Grrr… को जून महीने में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। ये एक सर्वाइवल-कॉमेडी फिल्म है। इसमें एक नशे में धुत व्यक्ति की दिलचस्प कहानी देखने के लिए मिलती है। फिल्म को 20 अगस्त को OTT प्‍लेटफॉर्म Disney Plus Hotstar पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसे आप हिंदी में भी देख सकते हैं। फिल्म की स्टारकास्ट की बात की जाए तो इसमें कुंचाको बोबन और सूरज वेंजरामूडू अहम रोल में हैं।

एंग्री यंग मेन: द सलीम जावेद स्‍टोरी

सलीम खान और जावेद अख्तर के जीवन पर आधारित वेब सीरीज ‘एंग्री यंग मेन: द सलीम जावेद स्‍टोरी’ को 20 अगस्त को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसमें आपको इस जोड़ी की अनसुनी कहानियां देखने के लिए मिलेंगी। साल 1970 और 1980 के दशक के बीच इस जोड़ी ने इंडस्ट्री में राज किया था। दोनों ने साथ में ‘जंजीर’, ‘शोले’, ‘दीवार’, ‘मिस्‍टर इंडिया’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी थी। इस जोड़ी पर आधारित सीरीज एक डॉक्यूमेंट्री है।

टेरर ट्यूजडे: एक्‍सट्रीम

हॉरर एंथोलॉजी सीरीज ‘टेरर ट्यूजडे: एक्सट्रीम’ 20 अगस्त को ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसकी कहानी की बात की जाए तो ये मशहूर रेडियो शो ‘अंगखान ख्लम्पोंग’ से प्रेरित है। इसका डायरेक्शन अलग-अलग डायरेक्टर्स ने किया है। इसके हर एपिसोड के डायरेक्टर हैं।

कल्‍क‍ि 2898 एडी

प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया था। इसने वर्ल्डवाइड 1041.92 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था। ये ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर रही। ऐसे में अगर आपने इसे थिएटर में मिस कर दी थी तो अब आप इसे ओटीटी पर आसानी से देख सकते हैं। फिल्म को 22 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।

रायन

साउथ एक्टर धनुष की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रायन’ की ओटीटी रिलीज भी तय हो चुकी है। ये 23 अगस्त को दस्तक देगी। फिल्म को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। ये एक एक्शन-ड्रामा मूवी है। फिल्म को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। पिछले महीने ही फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था और इसने देश में 94.45 करोड़ का कलेक्शन किया था।

द फ्रॉग

वहीं, अगर आप कोरियन फिल्मों या सीरीज के दीवाने हैं तो आपको नेटफ्लिक्स पर सस्‍पेंस थ्र‍िलर सीरीज ‘द फ्रॉग’ देखने के लिए मिलने वाली है। इसे 23 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। इसमें आपको रहस्मयी कहानी देखने के लिए मिलती है।