ओटीटी पर दुनियाभर की सीरीज और फिल्में मौजूद हैं। अब बॉलीवुड, हॉलीवुड और साउथ ही नहीं बल्कि जापान, स्पेन तक के शोज लोग घर बैठे आराम से देख पा रहे हैं। यही वजह है कि साउथ कोरिया के ड्रामे इंडिया में खूब फेमस हुए और देखते ही देखते सबकी पहली पसंद बन गए।

अगर आप भी के-ड्रामा के शौकीन हैं तो आज हम आपको उन कोरियन ड्रामा के बारे में बताने जा रहे हैं तो सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं और दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय भी हुए हैं।

Fight For My Way

इस सीरीज में एक फाइटर की कहानी को दिखाया गया है, अपने सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करता है। सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। सीरीज में रोमांस, कॉमेडी और एक्शन काफी दमदार है।

Taxi Driver

इसमें एक टैक्सी ड्राइवर टैक्सी कंपनी की कहानी की कहानी को बताया है। कहानी काफी इमोशनल है। इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Move To Heaven

एस्पर्जर सिंड्रोम से पीड़ित एक युवक है। वह अपने पिता के व्यवसाय “मूव टू हेवेन” के लिए काम करता है। इनका काम मृत लोगों द्वारा छोड़ी गई वस्तुओं की व्यवस्था करना है। एक दिन उसके पिता की भी मृत्यु हो जाती हैं और वह अकेला रह जाता है। सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

The Hymn OF Death

यह भी एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसमें एक राइडर और सिंगर की सच्ची कहानी दिखाई गई है।

Signal

सीरीज की कहानी एक ऐसे बच्चे की है, जो अपने सामने आपराध होते देखता है और उसका पुलिस से भरोसा उठ जाता है। हालांकि बाद में वह कुछ पुलिस अधिकारी बनता है और उसकी मुलाकात एक जासूस से होती है। सीरीज की कहानी काफी रोचक है। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

The Emresss Ki

यह एक कोरिया में जन्मी महिला की कहानी को दिखाती है। जो चीन के एक राजवंश में एक शक्तिशाली सामाज्र बनाने के लिए प्यार युद्ध, राजनीति राष्ट्रीयवफादारों के बीच अपना रास्ता बनाती है।

The Cursed

सीन एलिस के डायरेक्शन में बनी यह हॉरर फिल्म है. इसकी कहानी एक ऐसी टीनएज लड़की पर बेस्ड है, जो उनके नाम और चीजों का इस्तेमाल कर मरे हुए लोगों को इस दुनिया में वापस ला सकती है।

Hometown

‘होमटाउन’ की कहानी छोटे से शहर में हुए मर्डर पर बेस्ड है। इस सीरीज को देखते समय आप इसके क्लाइमैक्स का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे