आज के समय लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखना पसंद करते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रोमांस से लेकर मिस्ट्री, एक्शन और थ्रिलर जैसी हजारों सीरीज और मौजूद हैं। ओटीटी  प्लेटफॉर्म पर न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड से लेकर साउथ हर एक इंडस्ट्री की फिल्में देखने को मिलती हैं। अगर आप साउथ की फिल्में देखने के दीवाने हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी मूवीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो हॉलीवुड फिल्मों को भी टक्कर देती हैं।  ये फिल्‍में नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती हैं। क्राइम सस्पेंस और रोमांस से भरी इन फिल्मों को देखकर यकीनन आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। तो चलिए आपको बताते हैं उन साउथ इंडियन अंडररेटेड मूवीज की लिस्ट। 

सराभम

साल 2014 में रिलीज हुई यह फिल्म किडनैपिंग से लेकर मर्डर जैसे सस्पेंस से भरी पड़ी है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म MX Player पर देख सकते हैं।

कुट्रम 23

साल 2017 में रिलीज हुई अरुण विजय (Arun Vijay) और महिमा नांबियार (Mahima Nambiar) की फिल्म ‘कुट्रम 23’ जिसका हिंदी नाम ‘खतरनाक पुलिसवाला’ रखा गया है यह एक बेहतरीन फिल्म है। फिल्म की कहानी एक महिला के लापता होने से शुरू होती है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+Hotstar और Zee5 पर देख सकते हैं।

रतसासन

यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर मूवी है। इस फिल्म में पिता की मौत के बाद अरुण पुलिस अधिकारी बनकर सीरीयल किलर को ढूंढता है। रतसासन को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी, हॉटस्टार पर देख सकती हैं।

थीरन अधिगामन ओन्द्रू

क्राइम थिलर सस्पेंस पर बेस्ड थीरन अधिगामन ओन्द्रू सिनेमाघरों में साल 2017 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म रियल स्टोरी पर बेस्ड है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

कैथि

कैथि फिल्म तमिल भाषा में बनी थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म की कहानी में जेल में छूटे एक इंसान को उसकी बिछड़ी बेटी से मिलने के प्रयास, ड्रग केस, छापेमारी के साथ आगे बढ़ती है। इस फिल्म को आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकती हैं।

वाडाचेन्नई

इस फिल्म के लीड रोल में साउथ एक्टर धनुष है। इस फिल्म की कहानी एक प्लेयर के ऊपर बेस्ड है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकती हैं।

यू टर्न

यूटर्न मूवी को आप जी 5 पर देख सकते हैं। यह मूवी सस्‍पेंस और थ्रिल से भरपूर है और दर्शकों को पूरे 3 घंटे रोमांच से बांधे रहती है।

वाइफ ऑफ राम

2018 में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसकी कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पति के कातिल की तलाश में जुटी हुई है। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।