OTT Adda: इस हफ्ते 15 अगस्त के चलते लॉन्ग वीकेंड होने वाला है और तमाम लोगों ने शॉर्ट वेकेशन प्लान कर ली है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो सिर्फ घर पर रहकर रेस्ट करना चाहते हैं। उनके लिए ओटीटी पर नई फिल्में और वेब सीरीज तैयार हैं। हमने इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों, सीरीज और कुछ डॉक्यूमेंट्री की लिस्ट तैयार कर ली है जो आप 14 अगस्त से 17 अगस्त तक देख सकते हैं।
अगस्त का तीसरा हफ्ता काफी धमाकेदार होने वाले हैं, क्योंकि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में सुर्खियों में रहे एक्टर रणवीर शौरी की वेब सीरीज भी इसी वीकेंड ओटीटी पर आ रही है।
शेखर होम
मिस्ट्री और सस्पेंस भरी फिल्में और वेब सीरीज के शौकीन लोग इस सीरीज को काफी पसंद करने वाले हैं। ये वेब सीरीज 14 अगस्त यानी आज जियो सिनेमा (JioCinema) पर आ चुकी है। इसमें केके मेनन और रणवीर शौरी अहम किरदारों में दिखाए गए हैं।
लव नेकस्ट डोर
ये एक लव स्टोरी बेस्ड कोरियन वेब सीरीज है। जो लोग के-ड्रामा लवर्स हैं उनके लिए ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। ये एक दो अलग-अलग लोगों की कहानी है, जिन्हें एक दूसरे से प्यार हो जाता है। ये वेब सीरीज 17 अगस्त को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने वाली है।
वर्स्ट एक्स लवर
ये एक डॉक्यूमेंट्री है जो प्यार की डार्क साइड को दर्शाती है। इसमें ब्रेकअप के गम के बारे में दिखाया गया है और ये दिखाया गया है कि प्यार के दर्द को भूलने के लिए इंसान क्या कर सकता है। ये भी नेटफ्लिक्स पर 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
जैकपॉट
ये एक फिल्म है जिसकी कहानी गैंबलिंग के इर्द गिर्द घूमती है। इसमें जीतने के लिए मौत का खेल होता है। सूरज निकलने से पहले लौटरी के लिए मर्डर होता है। ये एक अजीबो गरीब कहानी है जो काफी दिलचस्प भी हैष, ये 15 अगस्त को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर आने वाली है।
द यूनियन
ये फिल्म एक अजीब लव स्टोरी पर आधारित है, जिसकी कहानी एक कंस्ट्रक्शन वर्कर के इर्द गिर्द घूमती है। उनकी लाइफ में तब हलचल होती है जब उनकी लाइफ में उसी की एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री होती है। ये 16 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।