OTT Adda: फिल्मों के शौकीन लोगों के लिए ओटीटी बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो रहा है। नई फिल्मों का तो ठीक है लेकिन अगर पुरानी फिल्म देखनी हो तो कैसे थिएटर जाया जाए या उसके टीवी पर आने का इंतजार किया जाए। ऐसे में ओटीटी काफी मददगार साबित हो रहा है। पुरानी से पुरानी या नई से नई फिल्म OTT पर उपलब्ध है। अगर आप कल्ट मूवीज के शौकीन हैं तो ‘बावर्ची’ और ‘पड़ोसन’ जैसी कई फिल्में भी यहां उपलब्ध हैं। हम आपको ऐसी पांच फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप घर बैठे देख सकते हैं।
‘चुपके चुपके’
साल 1975 में आई अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, शर्मिला टैगोर और जया बच्चन की फिल्म ‘चुपके चुपके’ में उस जमाने की मशहूर फिल्म है। जिसे आज भी लोग देखना काफी पसंद करते हैं। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है, आपके साथ-साथ आपके मां-बाप भी इस फिल्म को खूब एन्जॉय करने वाले हैं।
‘पड़ोसन’
सुनील दत्त की फिल्म ‘पड़ोसन’ कल्ट क्लासिक कॉमेडी है, जिसे खूब पसंद किया गया। IMDB पर भी इसे 8.1 रेटिंग मिली है। इस फिल्म में किशोर कुमार और सायरा बनो भी थे। इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
‘चलती का नाम गाड़ी’
साल 1958 में आई फिल्म ‘चलती का नाम गाड़ी’ में अशोक कुमार, अनूप कुमार और मधुबाला ने काम किया था। इस फिल्म को तब भी खूब पसंद किया गया था और आज भी किया जाता है। अगर इस फिल्म को आप देखना चाहते हैं तो ये अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
‘बॉम्बे टू गोवा’
साल 1972 में आई ये फिल्म बेहतरीन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन, अरुणा ईरानी और महमूद की तिकड़ी ने कमाल कर दिखाया था। फिल्म को खूब प्यार मिला था और अगर आप ये देखना चाहते हैं तो अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
‘बावर्ची’
साल 1972 में आई फिल्म ‘बावर्ची’ में राजेश खन्ना और जया भादुड़ी थी। ये फिल्म राजेश खन्ना की मशहूर फिल्मों में से एक रही हैं, जिसे लोग आज भी देखकर बोर नहीं हो सकते। आप भी इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।