कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पिछले काफी समय से ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) को लेकर चर्चा में हैं। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसे 21 सितंबर से रात 8 बजे स्ट्रीम किया जाएगा। शो में बतौर पहले गेस्ट ‘जिगरा’ की स्टारकास्ट आलिया भट्ट और वेदांग रैना नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ करण जौहर भी दिखाई देने वाले हैं। इसी बीच कपिल शर्मा आलिया के सामने रणबीर कपूर की एक्स की पोल खोलते नजर आ रहे हैं, जिस पर वो शॉकिंग रिएक्शन देती हैं।

दरअसल, कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के पहले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें करण जौहर, आलिया भट्ट और वेदांग रैना तीनों दिलचस्प बातें कर रहे हैं और खूब मजाक मस्ती करते हैं। कृष्णा अभिषेक से लेकर किकू शारदा तक अपनी शानदार कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाते नजर आ रहे हैं। इसी बीच कपिल शर्मा, आलिया से रणबीर कपूर की एक्स को लेकर पोल खोलते दिखाई देती हैं, जिसके बाद एक्ट्रेस के चेहरे का रंग उड़ जाता है।

कपिल ने रणबीर की ‘एक्स’ को बुलाया!

प्रोमो में कपिल को आलिया कहते हुए देखा जा सकता है, ‘आपको जो बात बताने वाला हूं आज। रणबीर की लाइफ में पहले से एक लड़की थी।’ इस पर शॉकिंग रिएक्शन देते हुए आलिया कहती हैं, ‘अच्छा…’। कपिल आगे कहते हैं, ‘बुलाऊं उसको?’ इस पर आलिया कहती हैं, ‘आप शो पर ऐसे बुला रहे हो?’ इसके बाद जो आलिया देखती है, उसे देखकर वो हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाती हैं। ये प्रोमो कमाल का है, जिसमें कॉमेडी का जबरदस्त तड़का देखने के लिए मिल रहा है। प्रोमो से एक बात तो साफ है कि इसमें कमाल का कॉमेडी तड़का देखने के लिए मिलने वाला है।

इस दिन रिलीज होगी ‘जिगरा’

आपको बता दें कि आलिया भट्ट फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आने वाली हैं, जिसके प्रमोशन के लिए वो कपिल के शो में जाएंगी। इस फिल्म के जरिए वो पहली बार वेदांग रैना के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आने वाली हैं। मूवी को 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही राजकुमार राव की फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ भी रिलीज किया जाएगा। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का क्लैश देखने के लिए मिलने वाला है।