1000 Babies Teaser: ओटीटी पर एक दमदार वेब सीरीज जल्द आने वाली है, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है। हम बात कर रहे हैं नीना गुप्ता स्टारर ‘1000 बेबीज’ वेब सीरीज की। जो थ्रिलर से भरपूर है और इसका टीजर बेहद डिस्टर्बिंग लग सकता है। नीना गुप्ता को इसमें बदहवास हालत में दिखाया है और बैकग्राउंड में नवजात बच्चों के रोने की आवाज आ रही है।

सीरीज का टीजर 54 सेकंड का है, जिसे देखकर पता चलता है कि ये काफी डार्क होने वाली है। इसमें थोड़ा हॉरर ट्विस्ट भी देखने को मिल सकता है। ये एक क्राइम थ्रिलर, जिसमें ढेर सारे सस्पेंस भी देखने को मिल सकते हैं।

टीजर की शुरुआत एक जंगल से होती है और वहां एक घर दिखाया गया है, जिसमें एक बूढ़ी औरत दिखाई गई है और घन जंगल में बच्चे खेलते हुए दिखाई जाते हैं और सीन बदल जाता है। फिर अस्पताल दिखाया गया है जहां एक औरत है, जिसे देखकर लगता है कि वो अंदर ही अंदर कोई चाल चल रही है और वहां अस्पताल के बेड पर औरत को लेटे हुए दिखाया गया है।

नीना गुप्ता का हाल देख होंगे हैरान

इस सीन के बाद आता है वो सीन जिसमें नीना गुप्ता को परेशान और उनके चेहरे पर एक अलग ही चिंता नजर आ रही है। नीना गुप्ता को एक बुजुर्ग महिला दिखाया गया है, जिसके लंबे बाल बिखरे हुए हैं और वो एक दम परेशान हालत में है। उसके कान में रोते हुए बच्चों की आवाज गूंज रही है और वो कहती है कि उसे नवजात बच्चों के रोने की आवाज सुनाई दे रही है। फिर उस महिला का चेहरा दिखाया जाता है जिसे पहले अस्पताल में दिखाया गया था। इस टीजर के सीन और बैकग्राउंड वाली आवाज आपको डरा सकती है।

इस वेब सीरीज को नजीम कोया ने डायरेक्ट किया है, जिसमें नीना गुप्ता के अलावा संजू शिवराम, अश्विन कुमार, आदिल इब्राहिम, शजू श्रीधर और श्रीकांत बालाचंदर हैं। ये वेब सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट की जानकारी नहीं दी गई है।