Stree 2 OTT Release: इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि हिंदी की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘स्त्री 2’ आखिरकार ओटीटी पर स्ट्रीम हो गई है। अगर आप थियेटर्स जाकर ये फिल्म नहीं देख पाए हैं तो अब आपके पास घर बैठे ये फिल्म देखने का मौका आ गया है। स्त्री 2 हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होने का गौरव हासिल कर चुकी है। थियेटर्स में धूम मचाने के बाद अब ये फिल्म 10 अक्टूबर से भारत समेत 240 देशों में रिलीज हो चुकी है। आइए आपको बताते हैं कि किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ये फिल्म स्ट्रीम हो रही है।

हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुकी है। फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी अहम रोल में हैं। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जो साल 2018 में आई फिल्म स्त्री का दूसरा भाग है। पहला भाग भी सुपरहिट हुआ था।

स्त्री 2: सरकटे का आतंक की कहानी चंदेरी के एक गांव की है जहां से स्त्रियां गायब हो जाती हैं। बाद में पता चलता है कि एक सिरकटा भूत जिसे लोग सरकटा कहते हैं वो इन औरतों को लेकर गायब हो रहा है। सरकटे से लड़ने के लिए विक्की, बिट्टू, रुद्र और जना साथ आते हैं। इसके लिए वो श्रद्धा कपूर की मदद लेते हैं।

मैडॉक फिल्म्स के फाउंडर और प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने फिल्म के ओटीटी स्ट्रीमिंग पर कहा, “स्त्री 2: सरकटे का आतंक हमारे लिए बहुत खास फिल्म है। हम फिल्म की सफलता और कलाकारों को मिले प्यार के लिए वास्तव में आभारी हैं। सिनेमाघरों में बेहद सफल प्रदर्शन के बाद, हम इस कहानी को भारत और दुनिया भर में अमेज़न प्राइम दर्शकों के सामने लाने के लिए उत्साहित हैं।”

रिलायंस इंडस्ट्रीज की मीडिया एवं कंटेंट बिजनेस प्रेसिडेंट ज्योति देशपांडे ने कहा, “स्त्री 2: सरकटे का आतंक ने अब तक की नंबर वन हिंदी बॉक्स ऑफिस फिल्म बनकर इतिहास रच दिया है। हमें खुशी है कि स्त्री 2 आज से अमेज़न प्राइम वीडियो पर अपना ओटीटी प्रीमियर करेगी, और आपको ओजी स्त्री पार्ट 1 भी वहाँ मिलेगा। उम्मीद है कि इस कमाल की फ्रैंचाइज़ के डाई हार्ड फैंस इस बार ओटीटी प्रीमियर व्यूअरशिप रिकॉर्ड तोड़ने के लिए एक साथ आएंगे…क्यों कि वो स्त्री है और वो कुछ भी कर सकती है।”

ऑरमैक्स मीडिया की इंडिया बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार, स्त्री 2: सरकटे का आतंक साल की सबसे बड़ी हिंदी ब्लॉकबस्टर है।