ओटीटी आज के समय में ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है, जो कि एंटरटेनमेंट की गारंटी देता है। यहां आपको फिल्मों, वेब सीरीज के साथ-साथ अपने पसंदीदा टीवी रियलिटी शोज देख सकते हैं। इसके साथ ही कई बार ऐसा भी होता है कि ओटीटी फिल्मों के लिए भी अच्छा साबित होता है तो कई बेकार। बॉक्स ऑफिस के लिहाज से देखा जाए तो ओटीटी फिल्मों के लिए फायदे का सौदा नहीं होता है और स्टोरी, एक्टिंग के लिहाज से ये बेहतरीन साबित होता है। ऐसा कई बार देखने के लिए मिला है कि जिन फिल्मों को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है उन्हें ओटीटी पर काफी पसंद किया गया है। इसमें ‘मिशन रानीगंज’ और ‘तेजस’ जैसी फिल्मों के नाम हैं, जो सिनेमाघरों में फ्लॉप रहीं लेकिन, ओटीटी पर हिट साबित हुईं। ऐसे में अब जान्हवी कपूर की ‘उलझ’ ने ओटीटी पर दस्तक दी है। चलिए बताते हैं इसके बारे में…

दरअसल, ओटीटी से पहले जान्हवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जहां मूवी को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। जान्हवी की एक्टिंग पर भी काफी सवाल उठाए गए। इसमें उनके साथ गुलशन देवैया हैं। ऐसे में अब सिनेमाघरों में रिलीज के डेढ़ महीने बाद इसे ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है और फिल्म को दर्शकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। ये ओटीटी की ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी हुई है। देशभक्ति से ओतप्रोत इस फिल्म में स्पाई थ्रिलर और सस्पेंस का जबरदस्त डोज देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। लेकिन, उससे पहले इसकी स्टोरी और जान्हवी-गुलशन की एक्टिंग के बारे में जान लीजिए।

क्या है ‘उलझ’ की कहानी?

जान्हवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ की कहानी के बारे में बात की जाए तो इसमें भाटिया फैमिली की स्टोरी को दिखाया गया है, जिनके परिवार से पुश्तों से IFS अफसर बनते हैं और नेशनल सिक्योरिटी में अहम योगदान देते हैं। इस भाटिया परिवार के मुखिया धनराज भाटिया और सुहाना भाटिया नेशनल सिक्योरिटी में काम करते हैं और देश की सुरक्षा के लिए काफी कुछ करते हैं। वहीं, इन्हें राजनैतिक फायदे के लिए फंसाया जाता है। एक जाल बुना जाता है, जिसमें सुहाना फंस जाती हैं। लेकिन, वो इससे हिम्मत नहीं हारतीं और ना देश की आन में आंच आने देती हैं। इस बीच काफी सस्पेंस देखने के लिए मिलता है। नकुल नाम का किरदार सुहाना की जिंदगी में मुसीबत लेकर आता है। सभी ट्विस्ट और सस्पेंस देखने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

इंप्रेस कर देगी जान्हवी की एक्टिंग, क्या कर रहे गुलशन देवैया?

इसके साथ ही अगर ‘उलझ’ में एक्टिंग की बात की जाए तो इसमें जान्हवी कपूर सबसे छोटी उम्र की DHC (Deputy High Commissioner) होती हैं, जो भाटिया परिवार की लेगेसी को आगे बढ़ाने के लिए जी जान से मेहनत करती हैं। लेकिन, उनके ऑफिस में लोगों में उनसे जलन की भावना होती है। इसे हर कोई नेपोटिज्म का नाम देता है। उन्होंने इस किरदार को जीवंत करने के लिए जी तोड़ मेहनत की है। उनकी लगन और मेहनत की हर कोई तारीफ कर रहा है। साथ ही उनकी प्रशंसा की जा रही है। वहीं, गुलशन देवैया फिल्म में नकुल शर्मा तो हुमायु अख्तर और डैविड की भूमिका में हैं। उनके कई नाम होते हैं। वो ISI के अंडर कवर एजेंट होते हैं और सुहाना यानी कि जान्हवी को फंसाने के लिए जाल बुनते हैं। इस बीच जान्हवी और देवैया के बीच बोल्ड सीन्स और रोमांस भी देखने के लिए मिलता है लेकिन, जब कहानी आगे बढ़ती है तो दोनों के किरदारों में रोमांच भी पैदा होता चला जाता है।

वहीं, फिल्म के अन्य किरदारों की बात की जाए तो इसमें एक्टर रोशन मैथ्यू (सेबिन कुट्टी), आदिल हुसैन (सुहाना के पापा धनराज भाटिया), मेयांग चांग (जेकब तमंग), राजेश तेलांग (सलीम सैय्यद) जैसे अन्य कलाकार अहम रोल में हैं, जिन्होंने फिल्म में बेहतरीन काम किया है।

कमजोर क्लाइमैक्स के साथ हैप्पी एंडिंग

वहीं, ‘उलझ’ के डायरेक्शन की बात की जाए तो इसका निर्देशन सुधांशु सरिया ने किया है। उन्होंने फिल्म की कहानी के हर पहलू को दिखाया है मगर, इसे थोड़ा लंबा खींच दिया है। फिल्म में कई ऐसे सीन्स होते हैं, जो कहानी को कमजोर बनाते हैं। इसमें दो गाने भी हैं, जिसके बिना भी फिल्म में काम चलाया जा सकता था। दो घंटे 30 मिनट के बजाय इसे कम समय में ही खत्म किया जा सकता था। इसके साथ ही फिल्म का क्लाइमैक्स भी काफी कमजोर लगा। गुलशन देवैया और जान्हवी के बीच सीन ऐसे खत्म हो जाते है कि पता ही नहीं चलता है क्या हुआ। लेकिन, फिल्म की एंडिंग हैप्पी होती है। कुल मिलाकर ‘उलझ’ को ठीक-ठाक कहा जा सकता है।

देखनी चाहिए या नहीं…

फिल्म ‘उलझ’ के देखने और ना देखने की बात की जाए तो ओटीटी पर रिलीज हुई बिल्कुल देखना चाहिए। जान्हवी कपूर की एक्टिंग दिन प्रतिदिन निखर रही है। बहुत अच्छी तो नहीं कहा जाएगा लेकिन, बेकार भी नहीं कहा जा सकता है। जान्हवी के अभिनय में मेहनत देखने के लिए मिलती है। दूसरी चीज ‘उलझ’ के जरिए जान्हवी और गुलशन देवैया की फ्रैश जोड़ी है, जिसे पर्दे पर देखना अलग ही अनुभव है। फिल्म में सस्पेंस और स्पाई थ्रिलर कमाल का है। इसे देख सकते हैं।