सलमान खान का सबसे कंट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस’ का हर सीजन लोगों को काफी पसंद आता है। टीवी पर दर्शकों का खूब मनोरंजन करने के बाद अब बिग बॉस ओटीटी पर भी शुरू हो चुका है। ‘बिग बॉस ओटीटी’ के दो सीजन आ चुके हैं और अब जल्द ही तीसरा सीजन भी आने वाला है।

‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 3’ में कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शो में शाहरुख खान की रील लाइफ बेटी सना सईद आने वाली हैं। इसके अलावा यूट्यूबर सोनिया सिंह के नाम की भी चर्चा है। इसके अलावा शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ गई है। 

शो में नजर आएंगे ये सेलेब्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बिग बॉस ओटीटी’ के तीसरे सीजन में ‘बिग बॉस 17’ फेम विक्की जैन, टीवी एक्टर शीजान खान, टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर, सागर ठाकुर, सिंगर श्रीराम चंद्रा, यूट्यूब रोहित झिंजुर्के, आर्याषीं शर्मा, संकेत उपाध्याय, तुषार सिलावट, फिटनेस यूट्यूबर रोहित खत्री,मोहम्मद शरिया, महेश केशवाला,  स्टार जैन सैफ, हर्ष बेनीवाल, सुरभी ज्योति, अरमान बहल, यूट्यूब प्रतीक्षा होनमुखे, शहजादा धामी, श्री राम चंद्र,संकेत उपाध्याय,  मोहम्मद सरिया।

बता दें कि मोहम्मद शारिया उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैं। इससे पहले उन्होंने ‘नवाबजादे’, ‘वोदका डायरीज’, द जोया फैक्टर और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों में काम किया है। इनके अलावा रजत दलाल और राजवीर फिटनेस का नाम भी चर्चा में है। हालांकि शो के कंटेस्टेंट की अभी तक कोई आधिकारिक सूची जारी नहीं की गई है।

इन शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं सना सईद

बता दें कि सना ने शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है में अंजली का रोल निभाया था। इसके अलावा वह ‘खतरा खतरा खतरा’, ‘झलक दिखला जा 9’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7’, ‘नच बलिए 7’ जैसे कई शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। फिल्मों की बात करें तो वह ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में नजर आई थीं।

कब से शुरू होगा ‘बिग बॉस ओटीटी’ का तीसरा सीजन

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बिग बॉस ओटीटी’ का तीसरा सीजन मई में शुरू होने की उम्मीद है। बिग बॉस ओटीटी का यह सीजन बिग जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा। ऐसी खबरें हैं कि इस सीजन को भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।