ओटीटी का क्रेज दर्शकों के बीच बढ़ता ही जा रहा है। कई लोग सिनेमाघरों में बैठकर फिल्मों का मजा नहीं ले पाते हैं। वे घर बैठे ही रोमांचक शो और फिल्में देखना पसंद करते हैं। वहीं कई लोगों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर हफ्ते नई रिलीज होने वाली वेब सीरीज व फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है।

ओटीटी पर हर हफ्ते कोरियन, इंग्लिश, हिंदी, साउथ…हर तरह की भाषा में तमाम कंटेंट रिलीज किए जाते हैं। इसी को देखते हुए हम आपको इस वीक नई ओटीटी रिलीज की जानकारी देने वाले हैं।

ओटीटी के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर इस वीक हॉलीवुड से लेकर साउथ इंडियन डायरेक्टर्स तक के शो और फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कौन सी फिल्में और वेब सीरीज कहां और कब रिलीज होने वाली हैं।

‘स्वातंत्र्यवीर सावरकर’

‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में रणदीप हुड्डा लीड रोल में हैं। साथ ही उन्होंने इस फिल्म के जरिए अपने निर्देशन करियर की भी शुरुआत की। स्वातंत्र्य वीर सावरकर की कहानी लेखक और राजनेता विनायक दामोदर सावरकर की जिंदगी पर आधारित है, जिन्हें वीर सावरकर भी कहा जाता था। 20 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 22 मार्च 2024 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। इसमें अंकिता लोखंडे सहित कई जाने-माने सितारे नजर आए थे। यह फिल्म 28 मई को जी5 पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

‘क्रू’

क्रू एक कॉमेडी फिल्म है। इसे राजेश ए कृष्णन द्वारा निर्देशित किया गया है। इसमें तब्बू , करीना कपूर खान और कृति सेनन ने एयर होस्टेस की भूमिका निभाई है, जबकि दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा भी अहम भूमिका में थे। फिल्म का निर्माण एकता कपूर, रिया कपूर, अनिल कपूर और दिग्विजय पुरोहित ने बालाजी मोशन पिक्चर्स और अनिल कपूर फिल्म्स एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क के तहत किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म 24 मई को नेटफ्लिक्स पर धमाल मचाएगी।

‘वांटेड मैन’

फिल्म की कहानी एक जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक महिला के अपराध के पीछे की जांच करने के लिए मैक्सिको जाता है। इसे आप 24 मई को लॉयन्सगेट प्ले पर देख सकते हैं।

‘द कार्दशियन’

‘द कार्दशियन’ की कहानी दो बहनों किम, कॉर्टनी और ख्लोए, उनके सौतेले भाई-बहन केंडल और काइली जेनर और उनकी मां क्रिस जेनर की प्राइवेट लाइफ के इर्द-गिर्द घूमती है। ‘द कार्दशियन सीजन 5’ 23 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।