डायरेक्टर संतोष सिंह की वेब सीरीज ‘रणनीति बालाकोट एंड बियॉन्ड’ (Ranneeti Balakot & Beyond) को 25 अप्रैल यानी की आज जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इसमें जिम्मी शेरगिल, लारा दत्ता और आशुतोष राणा अहम भूमिका में हैं। ऐसे में वेब सीरीज के डायरेक्टर ने जनसत्ता.कॉम के साथ खास बातचीत की और ओटीटी के साथ ही फिल्म और अनुभव को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने ओटीटी पर गाली-गलौच और बोल्ड सीन के लेकर बात की और बताया कि ये जरूरी है या नहीं। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कहा।
ओटीटी पर गाली-गलौच और बोल्डनेस को लेकर वेब सीरीज ‘रणनीति’ के डायरेक्टर का कहना है, ‘देखिए…ये हर एक कहानी के ऊपर निर्भर करता है। अगर आप रियल लाइफ की बात करते हैं तो क्या होता है कि आप लोकल लेंग्वेज में बात करते हैं और वो निकल ही जाता है। ये एक तरह से देखा जाए तो आम बोल चाल की भाषा है और सोसाइटी का पार्ट है। फिल्मों और वेब सीरीज को उसी लोकल भाषा पर फिल्माया जाता है लेकिन, अगर स्क्रिप्ट की डिमांड हो तो सही है। अगर जबरदस्ती चीजें दिखाई जाए तो वो भद्दा लगता है। अब जैसे बालाकोट है इसमें ऐसे सीन्स और गाली-गलौच की जरूरत ही नही तो हम उस पर गए ही नहीं। सब स्टोरी और स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है।’
रणबीर कपूर के साथ तीन फिल्मों में किया काम
‘रणनीति’ के डायरेक्टर संतोष ने रणबीर कपूर के साथ तीन फिल्मों में काम किया है और उनके साथ काम करने के अनुभव को लेकर कहा, ‘मैं खुद को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। अच्छे एक्टर्स के साथ काम करने का मौका किस्मत वालों को मिलता है। रणबीर कपूर का काम कमाल का होता है। वो रियल लाइफ में काफी शांत रहते हैं और शूटिंग के दौरान खुल जाते हैं।’ अगर रणबीर के साथ संतोष सिंह की फिल्मों की बात की जाए तो इसमें ‘वेक अप सिड’, ‘ये जवानी है दिवानी’ और ‘ब्रह्मास्त्र’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल है।
बतौर डायरेक्टर कैसा रहा संतोष का संघर्ष?
संतोष कुमार ने बतौर डायरेक्टर अपने संघर्ष को लेकर कहा, ‘काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एक डायरेक्टर का संघर्ष एक्टर्स से काफी अलग होता है। मैंने पहले असिस्टेंट डायरेक्टर फिर चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। इस दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखे। फिल्मों की तलाश में हमेशा रहा। मेरे साथ इस दौरान अच्छी बात ये रही कि मैं कभी हौंसला नहीं हारा और अपने काम में लगा रहा। पैशनेट रहा तो सीख पाया। आज मुझे कहीं भी कोई भी फिल्म दे दो और मुझे यकीन है कि मैं उसमें निखरकर आऊंगा।’
इसके साथ ही अगर संतोष सिंह के करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने बतौर डायरेक्टर पहली बार फिल्म ‘नोसिखिया’ में काम किया था। इसके अलावा उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर वेब सीरीज ‘अपहरण’ और ‘अपहरण 2’ में काम किया है।