साल 2024 में कई बड़ी फिल्में रहीं, जिसकी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। इस साल प्रभास की ‘सालार’ और सूर्या-बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘कंगुवा’ के साथ-साथ हिंदी में ‘सिंघम अगेन’ जैसी बड़े बजट की फिल्मों को रिलीज किया गया। इसी में चर्चित फिल्मों में से एक अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ भी है, जिसकी रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का ट्रेलर 17 नवंबर की शाम को बिहार के पटना से ग्रैंड लॉन्च किया गया, जिसमें ‘पुष्पा राज’ का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने के लिए मिला। वहीं, फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अहम रोल में हैं। ऐसे में फिल्म के थिएटर रिलीज से पहले इसके ओटीटी रिलीज की भी डिटेल्स सामने आ गई है।
अक्सर देखने के लिए मिलता है कि दर्शक जिस फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाते हैं उसे ओटीटी पर देख लेते हैं। कुछ फिल्में थिएटर रिलीज कुछ दिनों के बाद ही ओटीटी पर दस्तक दे देती हैं। फिल्मों के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही टेलीविजन और ओटीटी राइट्स पहले ही बिक जाते हैं, जिससे मूवी के मेकर्स को अच्छा खासा फायदा हो जाता है। इसमें मोटी रकम मिलती है। ऐसे में खबरों की मानें तो ‘पुष्पा 2’ के भी डिजिटल राइट्स बिक चुके हैं।
‘पुष्पा 2’ को अगर आप थिएटर में नहीं देख पा रहे हैं तो इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं और इसे उन्होंने 275 करोड़ में खरीदा है। हालांकि, इसे लेकर मेकर्स की ओर से अभी कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।
बिक चुके ‘पुष्पा 2’ के टेलीविजन राइट्स
इतना ही नहीं, ‘पुष्पा 2’ के टेलीविजन राइट्स भी बिक चुके हैं। इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट की मानें तो पेन स्टूडियोज के जयंतीलाल गाडा ने बताया कि ये इंडिया की सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली फिल्म है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में पेन स्टूडियोज ‘पुष्पा 2’ के टीवी राइट्स को खरीदने वाला पहला खरीदार है। इसने बॉलीवुड फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है।
ब्लॉकबस्टर था ‘पुष्पा 2’ का फर्स्ट पार्ट
आपको बता दें कि अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ का पहला पार्ट साल 2021 में रिलीज की गई थी, जिसने कोरोना काल में बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड्स बनाए थे। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस एक्शन ड्रामा फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल जैसे स्टार्स अहम रोल में थे। इसके साथ ही सपोर्टिंग कैरेक्टर्स में जगदीश प्रताप भंडारी, जगपति बाबू, प्रकाश राज, अनसूया भारद्वाज, राव रमेश और अन्य एक्टर्स सपोर्टिंग रोल में थे। इसका निर्माण मैत्रि मूवी मेकर्स द्वारा किया गया था। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया था और इस बार भी वही इसे डायरेक्ट कर रहे हैं।
अगर ‘पुष्पा 2’ की रिलीज की बात की जाए तो ये फिल्म 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी और इसकी यूएसए में प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। ‘पुष्पा’ के सीक्वल में फहाद फासिल और अल्लू अर्जुन की जोरदार टक्कर होने वाली है, जिसे देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।