OTT Adda: साल 2021 में कोविड के दौरान तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ रिलीज हुई थी और खूब हिट हुई थी, तब से लोग इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे थे। अब इंतजार खत्म हो गया है और हसीन दिलरुबा का सीक्वल ‘फिर हसीन दिलरुबा’ रिलीज होने वाली है। तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल की ये फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी आइए जानते हैं।

मेकर्स ने आज तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल की आवाज में फिल्म का खतरनाक टीजर रिलीज किया है और इस टीजर के साथ ही उन्होंने फिल्म रिलीज की तारीख का भी ऐलान किया है, साथ ही हमें ये भी पता लग गया है कि ये फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

फिर हसीन दिलरुबा का जो टीजर सामने आया है उससे पता चलता है कि फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त 2024 को रिलीज होने जा रही है। नेटफ्लिक्स ने फिल्म का दमदार टीजर शेयर किया है। कैप्शन में लिखा है, ‘9 अगस्त की हसीन शाम, दिलरुबा के नाम।’

‘9 अगस्त को टपकेगा खून, आएगा कातिलाना मॉनसून’

टीजर में तापसी, सनी कौशल और विक्रांत मैसी के पोस्टर हैं, उन पोस्टर्स के साथ उनकी आवाज भी सुनाई देती है। तापसी के पोस्ट के साथ तापसी की आवाज में हमें सुनाई देता है: ‘9 अगस्त को टपकेगा खून, आएगा कातिलाना मॉनसून।’ वहीं विक्रांत मैसी के पोस्टर के साथ आवाज आती है ‘9 अगस्त की हसीन रात, दिलरुबा के साथ’। इनके अलावा सनी कौशल के पोस्टर पर के साथ वॉइस ओवर में हम सुन सकते हैं, ‘9 अगस्त को दिल पिघलेंगे, इश्क का जहर निगलेंगे।’ टीजर के आखिरी पार्ट में हम सुन सकते हैं- सबको इश्क का पाठ पढ़ाने फिर आई हसीन दिलरुबा।

‘हसीन दिलरुबा’ और ‘मनमर्जियां’ की शानदार सफलता के बाद कलर येलो प्रोडक्शंस, तापसी पन्नू और लेखिका कनिका ढिल्लों की शानदार तिकड़ी वापसी करने जा रही है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ में वही जादू होता है।