हाल ही में 70वें नेशनल अवॉर्ड का ऐलान हुआ और इसमें मलयालम फिल्म ‘अट्टम’ को पुरस्कार मिले। इस फिल्म को बेस्‍ट फीचर फिल्‍म तो मिला ही, इसके साथ ही  बेस्‍ट एडिटिंग और बेस्‍ट स्‍क्रीनप्‍ले फॉर मलयालम फिल्‍म के लिए भी सम्मानित किया गया। इसके बाद से ये फिल्म काफी सुर्खियों में है। अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है।

ये साल 2023 में आई मलयालम फिल्म है, जो थ्रिलर से भरपूर है। फिल्म की कहानी आनंद एकर्षी ने लिखी है और इसका डायरेक्शन भी उन्हीं ने किया है। फिल्म का निर्माण जॉय मूवी प्रोडक्शन ने किया है। फिल्म को देखना है तो ये फिल्म ओटीटी के अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर उपलब्ध है।

फिल्म ने  लॉस एंजलिस में इंडियन फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड जूरी अवॉर्ड जीता था। इसके साथ ही ये फिल्म गोवा में 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इनॉगरेशन फीचर फिल्म चुनी गई थी।

कोलकाता रेप केस की तरह है कहानी

फिल्म की कहानी एक थिएटर ग्रुप की पार्टी की है। जहां एक महिला यौन उत्पीड़न का शिकार होती है। फिल्म आपके दिल में तनाव पैदा कर सकती है। थिएटर के ग्रुप में 12 लोग हैं, जिनमें 11 मर्द और एक महिला है, उस महिला का किरदार जरीन शिहाब ने निभाया है। कहानी तब नया मोड़ लेती है जब अंजलि ग्रुप के एक पॉपुलर मूवी स्टार पर रेप का आरोप लगाती है।

शुरुआत में, उसकी टीम के लोग उसे सपोर्ट करते हैं,  लेकिन उसके जीवन में भारी बदलाव आता है क्योंकि उसे अपने साथियों के बारे में चौंकाने वाली सच्चाई का पता चलता है। इस कहानी में कई मोड़ आते हैं, ऐसे में इसे देखना बहुत जरूरी है।