Munjya OTT Release: हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘मुंज्या’ ने थिएटर में खूब धमाल मचाया। ‘स्त्री’ के बाद ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई और अब इसके ओटीटी पर स्ट्रीम होने का इंतजार किया जा रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की और कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को पीछे छोड़ दिया। अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं जब ये फिल्म ओटीटी पर अपना कमाल दिखाएगी।
‘मुंज्या’ 7 जून को थिएटर में रिलीज हुई थी और फिल्म को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले थे। यह फिल्म ₹30 करोड़ के बजट में बनाकर तैयार हुई थी और इसने दुनिया भर में ₹131 करोड़ से अधिक की कमाई कर डाली। ‘मुंज्या’ साल 2024 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर उभरी है।
कब और कहां होगी स्ट्रीम?
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी और इसे लेकर ये भी बताया जा रहा है कि अगस्त के महीने की शुरुआत में ये फिल्म ओटीटी पर आ सकती है। हालांकि फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, न ही मेकर्स की ओर से इसकी कोई घोषणा की गई है।
जो लोग इसे थिएटर में नहीं देख पाए वो इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म ने 4 करोड़ से ओपनिंग की थी और देखते ही देखते महज 10 दिन के अंदर इसने अपनी लागत से दोगुनी कमाई कर ली थी।
फिल्म में शरवरी वाघ, अभय वर्मा, मोना सिंह, सत्याराज अहम किरदारों में हैं। फिल्म का निर्देशन आदित्या सरपोतदार ने किया है। फिल्म में एक चुड़ैल दिखाई गई है और शादी करना चाहती है। इसकी कहानी को ‘स्त्री’ की तरह भी बताया गया है। जैसे ‘स्त्री’ को खूब पसंद किया गया था, उसी तरह इस फिल्म को भी दर्शकों का प्यार मिला।
