OTT Adda: हाल ही में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अदनान शेख ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर गए थे और पहले ही हफ्ते वह शो से बाहर हो गए। ये वोटिंग के आधार पर नहीं हुआ, बल्कि एक टास्क के दौरान हारने पर वह और सना सुल्तान एलिमिनेट हुए। अदनान को इतने कम समय में एविक्ट होने पर ट्रोल किया जा रहा है। खुद ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी ने उनकी चुटकी ली है।

मुनव्वर ने उड़ाया मजाक

मुनव्वर का एक वीडियो से तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक कार में बैठे हैं और फैंस से कह रहे हैं कि उनका दोस्त बिग बॉस के घर में है प्लीज उन्हें सपोर्ट करें। तभी पीछे वाली सीट पर बैठा शख्स उन्हें कहता है कि वो तो निकल गया। ये सुनकर मुनव्वर कहते हैं अच्छा निकल गया और हंसने लगते हैं। इस वीडियो के जरिए मुनव्वर ने अदनान का मजाक उड़ाया है।

हेड ऑफ द हाउस बने रणवीर शौरी

‘बिग बॉस’ के घर में अरमान मलिक हेड ऑफ द हाउस थे और घर के सभी काम को संभालने की जिम्मेदारी कंटेस्टेंट्स को दे रहे थे। जब उनका समय खत्म हुआ तो ये जिम्मेदारी अब रणवीर शौरी को दे दी गई। बिग बॉस ने घर का नया हेड चुनने के लिए एक टास्क रखा, जिसमें शिवानी कुमारी ने  खुद को दौड़ से बाहर करने का फैसला किया। आखिर में इस रेस में लवकेश कटारिया और रणवीर शौरी बचे और रणवीर, लवकेश को हराकर घर के नए मुखिया बन गए। उनकी जीत का जश्न अरमान, कृतिका और साई केतन राव ने मनाया।

बता दें कि इससे पहले हेड के लिए हुए टास्क में रणवीर और साई ने अरमान को घर का हेज बनाने के लिए अपनी बात रखी थी। वहीं विशाल उस टास्क में अरमान मलिक से उलझते हुए नजर आए थे। दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि अरमान ने विशाल को धक्का दे दिया था। हालांकि, रणवीर ने दोनों के बीच लड़ाई को खत्म किया।