ओटीटी के इस जमाने में लोग ज्यादा कंफर्टेबल हो गए हैं। अब उन्हें घर बैठे हर तरह का कंटेंट देखने की छूट मिल गई है। OTT पर रोमांटिक, कॉमेडी, हॉरर, थ्रिलर, साइंस फिक्शन सब तरह की फिल्में और वेब सीरीज उपलब्ध है। जिनके साथ ये भी बताया जाता है कि वो कंटेंट 18+ के लिए है या नहीं। हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्में और वेब सीरीज के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप तब ही देख सकते हैं अगर आप 18 साल से ऊपर हैं। इनका कंटेंट इससे कम उम्र के लोगों के लिए काफी बोल्ड और डिस्टर्बिंग हो सकता है।
365 डेज
ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। इसमें एक लड़की की कहानी को दिखाया गया है, जिसका एक माफिया अपहरण कर लेता है। वो उसे किसी ऐसी जगह ले जाता है, जिसका उसे पता भी नहीं होता और वो वहां उस माफिया के साथ 365 दिन रहती है और दोनों में प्यार हो जाता है। इस बीच वो सब हदें पार कर देते हैं, जिन्हें स्क्रीन पर साफ दिखाया गया है। इस फिल्म में कई इंटीमेट सीन दिखाए गए हैं।
फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे
ये साल 2015 में आई एरॉटिक रोमांटिक ड्रामा है, जिसका निर्देशन टेलर-जॉनसन ने किया है। इस फिल्म में जो दिखाया गया है वो आपको अनकंफर्टेबल कर सकता है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
एडिक्टेड
ये साल 2014 में आई फिल्म है, जो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इसमें भर-भरकर बोल्ड सीन हैं, इसकी कहानी एक औरत पर आधारित है जो अपने पति को धोखा देकर एक्ट्रा मैरिटल अफेयर रखती है और फिर उस शख्स को भी बर्बाद कर देती है।
हाउस ऑफ ड्रैगन
ये एक वेब सीरीज है, जो कुछ-कुछ ‘गेम ऑफ थ्रोन’ की तरह है। इसकी कहानी ही बच्चे के जन्म से शुरू होती है और वो सीन काफी डिस्टर्बिंग है। इसके अलावा इस सीरीज में कई बोल्ड सीन हैं। ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
अमेरिकन पाई
ये काफी पुरानी वेब सीरीज है, जिसके तीन सीजन आ चुके हैं। इसका पहला सीजन 1999 में रिलीज हुआ था और इसका कंटेंट काफी बोल्ड है। वैसे ये कॉमेडी वेब सीरीज है, लेकिन इसमें कई एडल्ट सीन हैं। इसके सारे सीजन यूट्यूब और एप्पल टीवी पर उपलब्ध हैं।