Upcoming OTT Releases: हसीन दिलरूबा, कल्कि 2898 एडी और मुंज्या जैसी फिल्में पिछले हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हुईं और बड़ी संख्या में लोगों ने इन फिल्मों को देखा और सराहा। अब अगर आप इन फिल्मों को देख चुके हैं और ओटीटी पर कुछ नया देखने का इंतजार कर रहे हैं तो खुश हो जाइए, क्योंकि इस हफ्ते ओटीटी पर आपको सस्पेंस थ्रिलर, क्राइम थ्रिलर और एक्शन थ्रिलर देखने को मिलने वाला है। इस हफ्ते आपको ओटीटी पर बॉलीवुड, हॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक की फिल्में और सीरीज देखने को मिलने वाली हैं।
मुर्शिद
जब बाप हो डॉन और बेटा हो पुलिसवाला तो एक्शन के साथ इमोशन तो होगा ही। हम बात कर रहे हैं वेब सीरीज मुर्शिद की, जो इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही है। एक्शन और क्राइम से सराबोर ये सीरीज 30 अगस्त से जी5 पर स्ट्रीम होगी। इस फिल्म में मुर्शिद पठान का रोल केके मेनन ने किया है, जो एक खतरनाक डॉन होता है मगर बाद में सारे बुरे काम छोड़कर परिवार के साथ सिंपल जिंदगी गुजारने लगता है। मगर एक बार फिर जब बात बेटे की आती है तो वो पुराने अवतार में आ जाता है। मगर इस बार बेटा उसके सामने पुलिसवाला बनकर आता है।
बडी
साउथ की दमदार सीरीज ‘बडी’ भी इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हो रही है। अल्लू सिरीश की वेब सीरीज बडी एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसकी एक्सीडेंट हो जाता है और उसकी आत्मा एक टेडी में घुस जाती है। उसके बाद क्या होगा ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। ये सीरीज आप 30 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
गॉडजिला एक्स कॉन्ग द न्यू अंपायर
गॉडजिला के फैन्स के लिए गुड न्यूज है क्योंकि थियेटर्स में धमाल मचाने के बाद ये फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। जियो सिनेमा पर आज 29 अगस्त से ये फिल्म आप देख सकते हैं।
कैडेट्स
जियो सिनेमा पर 30 अगस्त को कैडेट्स सीरीज भी रिलीज हो रही है। इसकी कहानी साल 1998 की है, जहां कारगिल युद्ध से पहले 4 युवा सशस्त्र बल एकेडमी में दाखिला लेते हैं।
द रिंग्स ऑफ पॉवर
सबसे महंगी वेब सीरीज ‘द रिंग्स ऑफ पावर’ 29 अगस्त को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है। ये अमेरिकन फैंटसी टीवी सीरीज है।
ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग 4
क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘ओनली मर्डर्स द बिल्डिंग 4’ तीन दोस्तों की है, जो क्राइम पर आधारित एक पॉडकास्ट शुरू करते हैं, मगर इसमें कई ट्विस्ट आते हैं। ये सीरीज 27 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो चुकी है।
आईसी 814- द कंधार हाईजैक
अभिनव सिन्हा की वेब सीरीज आईसी 814- द कंधार हाईजैक भी आज 29 अगस्त को स्ट्रीम हो गई है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर आप देख सकते हैं। इस सीरीज की कहानी हाईजैक की घटना के इर्द गिर्द है। दिलचस्प बात ये है कि ये सीरीज सच्ची घटना पर आधारित है। साल 1999 में हुए हाइजैक की कहानी आपको स्क्रीन पर देखने को मिलेगी।
