OTT Adda: मूवी और सीरीज लवर्स के लिए यह हफ्ता बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस बार डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक या दो नहीं, बल्कि अलग-अलग जॉनर की कई सारी फिल्में और सीरीज आ गई हैं। इस लिस्ट में अनन्या पांडे की ‘कॉल मी बे’ से लेकर राघव जुयाल की ‘किल’ और ईशान खट्टर की ‘परफेक्ट कपल’ तक शामिल है। चलिए जानते हैं कौनसी मूवी किस प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती हैं।
कॉल मी बे (Call Me Bae)
बड़े पर्दे के बाद एक्ट्रेस अनन्या पांडे अब ओटीटी सीरीज में अपना डेब्यू कर रही हैं। उनकी यह सीरीज आने वाले 7 सितंबर यानी कल प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है, जिसे कोलिन डी कुन्हा ने डायरेक्ट किया है। यह कॉमेडी ड्रामा से भरपूर होने वाली है। इस सीरीज में एक्ट्रेस रिच फैशनिस्ट बे के किरदार में दिखाई देने वाली हैं। बता दें कि इस सीरीज को करण जौहर के धर्माटिक एंटरटेनमेंट ने बनाया है।
किल (Kill)
राघव जुयाल और लक्ष्य लालवानी स्टारर एक्शन मूवी किल इसी साल जुलाई में रिलीज हुई थी। इस मूवी को दर्शकों से काफी प्यार मिला था। अब निखिल नागेश भट के निर्देशन में बनी यह मूवी ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। कम बजट में बनी इस मूवी ने थिएटर्स में भी अच्छा बिजनेस किया था।
परफेक्ट कपल (Perfect Couple)
द परफेक्ट कपल एक हॉलीवुड सीरीज है। इस सीरीज में एक्ट्रेस निकोल किडमैन और बॉलीवुड अभिनेता ईशान खट्टर मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। यह सीरीज बीते दिन 6 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है। सुजैन बियर के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज का निर्माण जॉन स्टार्क ने किया है। बता दें कि यह साल 2018 में आई एलिन हिल्डरब्रांड की नोवेल पर आधारित है। इस सीरीज का जॉनर क्राइम और मिस्ट्री ड्रामा है।
तनाव 2 (Tanaav Season 2)
साल 2022 में रिलीज हुई सीरीज तनाव को लोगों ने काफी पसंद किया था। अब इसका सीजन 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम हो गया है। इस सीजन में एक बार फिर स्पेशल टास्क फोर्स की कहानी देखने को मिलेगी, जो नए केस को सुलझाएंगे। इस सीरीज का निर्देशन सुधीर मिश्रा और ई निवास ने किया है। इस सीरीज में अरबाज खान, सत्यदीप मिश्रा समेत कई स्टार्स हैं।
विस्फोट (Visfot)
फरदीन खान और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘विस्फोट’ ने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे दी है। इस मूवी को जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है।