August OTT Release: ओटीटी आज के समय में ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां, एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिल रहा है। लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी पर फिल्में और सीरीज देखना पसंद कर रहे हैं। वजह है वैराइटी। यहां अवसर है कि घर बैठे चाहे जब फिल्में और वेब सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं। सबसे दिलचस्प बात ये है कि यहां पर हर वीक में कुछ ना कुछ नया देखने के लिए मिल ही जाता है। फैंस और दर्शकों को भी नई रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि अगस्त महीने में कौन सी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इस महीने ‘कल्कि 2898 एडी’ से ‘इंडियन 2’ जैसी फिल्मों का धमाका होने वाला है।
फिर आई हसीन दिलरुबा
अगस्त महीने की शुरुआत रोमांस और ड्रामा के साथ होगी। विक्रांत मैसी और तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ को नेटफ्लिक्स से रिलीज किया जाएगा। इसे 9 अगस्त को स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म में सन्नी कौशल भी अहम रोल में हैं। वहीं, इसके साथ ही तीन और फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
घुड़चढ़ी
संजय दत्त और रवीना टंडन की जोड़ी को फैंस पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं। वो लंबे समय के बात एक बार फिर से रोमांस करने वाले हैं। ये फिल्म 9 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली है। उनकी फिल्म का टाइटल ‘घुड़चढ़ी’ है।
ग्यारह ग्यारह
‘किल’ के बाद राघव जुयाल एक बार फिर दर्शकों को इंप्रेस करने वाले हैं। उनकी वेब सीरीज भी रिलीज होने के लिए तैयार है। इसका टाइटल ‘ग्यारह ग्यारह’ है, जिसे 9 अगस्त को जी5 से स्ट्रीम किया जाएगा।
लाइफ हिल गई
‘मिर्जापुर’ में मुन्ना भइया के किरदार से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर दिव्येंदु शर्मा अपनी नई वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं। वो कॉमेडी सीरीज ‘लाइफ हिल गई’ में दिखाई देने वाले हैं। इसे भी 9 अगस्त को ही रिलीज किया जाएगा। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
कल्कि 2898 एडी
प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ इस साल की हिट फिल्मों में से एक रही है। ऐसे में थिएटर के बाद अब फैंस इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर बताया जा रहा है कि इसे 15 अगस्त को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जाएगा। हालांकि, अभी ऑफिशियल ऐलान होना बाकी है।
इंडियन 2
कमल हासन और काजल अग्रवाल की हिट फिल्म ‘इंडियन 2’ सिनेमाघरों में हिट रही है। इसके बाद अब इसे ओटीटी पर रिलीज किए जाने की तैयारी है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कियी जाएगा और 2 अगस्त को रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी ऑफिशियल कंफर्मेशन बाकी है।
किल
राघव जुयाल, लक्ष्य और तान्या स्टारर फिल्म ‘किल’ एक एक्शन थ्रिलर मूवी है। इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म की रिलीज को लेकर कहा जा रहा है कि इसे 30 अगस्त को रिलीज किया जा सकता है।
मनोरथंगल
ममूटी और कमल हासन स्टारर सीरीज ‘मनोरथंगल’ को जी5 पर 15 अगस्त को स्ट्रीम किया जाएगा। इसकी कहानी मॉर्डन मलयालम लिटरेचर के लेखक एमटी वासुदेवन नैय्यर की लिखी 9 स्टोरी पर आधारित है।
टरबो
ममूटी, अंजना जय प्रकाश, राज बी शेट्टी की एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘टरबो’ को 9 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। इसे सोनी लिव पर स्ट्रीम किया जाएगा।