अमिताभ बच्चन, प्रभास और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ दुनियाभर में 714 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। ओटीटी को लेकर चर्चा तेज हो गई है, बताया जा रहा है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म के राइट खरीदने के लिए करोड़ों खर्च किए हैं। ओटीटी पर फिल्म कब आएगी इसे लेकर अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’

इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में अंग्रेजी सब-टाइटल्स के साथ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। वहीं हिंदी भाषा में ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर अंग्रेजी सब-टाइटल्स के साथ रिलीज होगी।

ओटीटी पर कब स्ट्रीम होगी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ जुलाई अंत तक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो जाएगी। एक्सपर्ट की सलाह है कि अगर ‘कल्कि 2898 एडी’ को सितंबर में रिलीज किया जाए तो फायदा होगा, मगर जो खबर है उसके मुताबिक महीनेभर के अंदर ही ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो जाएगी।

सीक्वल में आमने सामने होंगे- कर्ण, अश्वत्थामा और यास्किन

‘कल्कि 2898 एडी’ का पहला पार्ट रिलीज हो चुका है, अब मेकर्स फिल्म के सीक्वल की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीक्वल में कर्ण-अश्वत्थामा और यास्किन आमने सामने होंगे। कल्कि भारत की महंगी फिल्मों में से एक है, जिसका बजट 600 करोड़ रुपये हैं, उम्मीद है कि फिल्म 1000 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। वैजयंती मूवीज द्वारा निर्मित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और प्रभास जैसे कलाकार हैं। फिल्म में दिशा पटानी, सास्वत चटर्जी और शोभना भी हैं।