दर्शकों के पास मनोरंजन के साधन बढ़ते जा रहे हैं। हर हफ्ते भले ही सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज हो या ना हो, लेकिन ओटीटी पर आए दिन नई-नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं। वहीं दर्शकों का भी घर बैठकर पूरा मनोरंजन होता है। बीते हफ्ते ओटीटी पर पंचायत 3 रिलीज हुई थी। जिसे काफी पसंद किया गया। यह सीरीज लगातार पहले नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है। वहीं इस हफ्ते भी काफी कुछ नया रिलीज होने के लिए तैयार है। अगर आप अपनी फैमिली के साथ कुछ नई फिल्में और वेब सीरीज देखने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए आने वाले हफ्ते में नए कंटेंट दस्तक देने वाले हैं। इस लिस्ट में पॉपुलर सीरीज ‘गुल्लक 4’ भी शामिल है। आइए जानते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज के बारे में…

गुल्लक 4

TVF की सुपरहिट वेब सीरीज ‘गुल्लक 4’ का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘गुल्लक’ के अबतक तीन पार्ट रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें फैंस ने काफी ज्यादा पसंद किया था। वहीं अब इस सीरीज का चौथा सीजन भी रिलीज होने वाला है। ये सीरीज सोनी लिव पर 7 जून को रिलीज होगी।

ब्लैकआउट

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘ब्लैकआउट’ भी रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म 7 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी जिसमें सुनील ग्रोवर भी दिखाई देंगे।

बड़े मियां छोटे मियां

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ भी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब 7 जून को नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे रही है। फिल्म में अक्षय और टाइगर ने कई खतरनाक स्टंट और एक्शन सीन्स किए हैं।

डाई इन अ गन फाइट

रोमियो जूलियट की कहानी से प्रेरित इस फिल्म में एलेक्जेंड्रा डैडारियो, डिएगो बोनेटा, जस्टिन चैटविन लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन कोलीन शिफली ने किया है। इसे आप 7 जून को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

हायरार्की

यह एक कोरियन सीरीज है। यह स्कूल की कहानी पर आधारित है, जिसमें टीनएज स्टूडेंट प्यार में पड़ जाते हैं और कहानी धीरे-धीरे बदले में बदल जाती है। इसे आप 7 जून से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

मैदान

अजय देवगन स्टारर मैदान 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब यह फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है।