OTT Adda: ओटीटी के इस दौर में लोगों के लिए मनोरंजन के ऑप्शन ज्यादा हो गए हैं। घर बैठे हम ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स (Netflix), ()अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video), हॉटस्टार (Hotstar), जी5 (Zee5), सोनी लिव (Sonyliv) देख सकते हैं। हालांकि यहां कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो आप अपने परिवार के साथ नहीं देख सकते। ये वो फिल्में हैं जिनमें सेक्सुअल कंटेंट और ऐसे डायलॉग हैं जो शायद आपके घरवालों के कानों में गए तो गड़बड़ हो सकती है। हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, लेकिन अकेले में और हेडफोन के साथ ही उन्हें देखना सही होगा।

साहब बीवी और गैंगस्टर

रणदीप हुड्डा, जिमी शेरगिल और माही गिल की फिल्म ‘साहब बीवी और गैंग्सटर’ में भर-भरकर बोल्ड सीन है। माही गिल ने दोनों एक्टर्स के साथ कई इंटीमेट सीन दिए है। अगर आपको ये फिल्म देखनी है तो यूट्यूब (Youtube) पर ये उपलब्ध है।

  • अनारकली ऑफ आरा

स्वरा भास्कर की फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा’ एक कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म है, जिसके वीडियोज और तस्वीरों को लेकर काफी विवाद भी हो चुका है। इस फिल्म में एक सीन है जिसमें स्वरा भास्कर को कपड़े बदलते हुए दिखाया गया है। अगर आप ये फिल्म देखना चाहते हैं तो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

रंग रसिया

ये भी रणदीप हुड्डा की फिल्म है, जिसमें वह कई इंटीमेट सीन देते नजर आए थे। ये भी एक कॉन्ट्रोवर्शियल सीन है। फिल्म में उनके साथ नंदना सेन मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म को आज जी5 पर देख सकते हैं।

लिपस्टिक अंडर माय बुर्का

रतना पाठक स्टारर ये फिल्म कई महिलाओं की कहानी है, जो अपनी लाइफ तो जीना चाहती हैं, लेकिन ये समाज उन्हें इसकी अनुमति नहीं देता। इस फिल्म में कई डायलॉग और सीन ऐसे हैं, जिसके कारण इसे अकेले में देखना ही ठीक होगा। फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

बाबूमोशाय बंदूकबाज

फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बबिता बाग के साथ ढेर सारे इंटीमेट सीन दिए हैं। ये फिल्म भी परिवार के साथ देखने लायक नहीं है। इसे आप जी5 पर देख सकते हैं।