Disturbing Movies on OTT: इंसान मनोरंजन के लिए फिल्में देखता है। पहले फिल्में देखने के लिए थिएटर जाना पड़ता था, लेकिन अब घर बैठे अपने टीवी पर फिल्में देखना आसान हो गया है। ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तमाम फिल्में मौजूद हैं। कुछ फिल्में मनोरंजन करती हैं, लेकि कुछ ऐसी भी होती हैं जो आपके दिमाग पर बुरा असर डाल सकती है। आप उन्हें देखने के बाद परेशान हो सकते हो और लंबे समय तक फिल्म आपके दिल और दिमाग में बैठ सकते हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो फिल्में देखते तो हैं लेकिन खुद पर उनका असर नहीं होने देते। ओटीटी पर उपलब्ध ये फिल्में अगर आप देख चुके हैं तो ठीक, लेकिन अगर आपने अब तक इन्हें नहीं देखा तो मत ही देखिएगा। कमजोर दिल वालों के लिए ये फिल्में नहीं बनी हैं।
डॉगटूथ (Dogtooth)
ये एक ग्रीक फिल्म है, जिसमें एक बिखरा हुआ परिवार दिखाया गया है। एक पिता जो अपने बच्चों के लिए क्या ठीक है क्या नहीं सब तय करता है और उन्हें बाहर की खराब दुनिया से बचाने के लिए उन्हें घर तक ही सीमित रखने की कोशिश करता है। असल जिंदगी के बच्चे अंजान हैं और एक झूठी जिंदगी जीते हैं। जब वो बड़े होते हैं तो घर के घुटन भरे माहौल के कारण घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर देते हैं। इसमें कई ऐसे सीन हैं जो दिमाग को परेशान कर सकते हैं। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
द लास्ट हाउस ऑन द लेफ्ट (THE LAST HOUSE ON THE LEFT) (1972) – PLEX
ये फिल्म साल 1972 की है, जो काफी ज्यादा विवादित रही है। ये एक हॉरर फिल्म है, जिसमें मारी कॉलिंगवुड और उसक दोस्त फीलिस की कहानी दिखाई गई है। ये लोग जश्न मनाने जाते हैं, लेकिन इनका सामना ऐसे लोगों से होता है जो क्राइम की घटनाओं को अंजाम देते हैं। जो एक संगीत कार्यक्रम में भाग लेकर मारी का जन्मदिन मनाने के लिए शहर जाते हैं। रास्ते में उनका सामना क्रुग स्टिलो के नेतृत्व में अपराधियों के एक समूह से होता है। वो इन दोनों को किडनैप करते हैं, टॉर्चर करते हैं और फिर मार देते हैं। ये फिल्म अपने जमाने में बैन हो गई थी क्योंकि इसका ग्राफिक कंटेंट काफी रॉ दिखाया गया है। इसका साल 2009 में रीमेक भी आया, लेकिन पुराना वर्जन उससे बेहतर बताया गया। ये प्लेक्स पर उपलब्ध है।
इनफिनिटी पूल (INFINITY POOL)
ये यात्रियों और उनके साथ होने वाले जुर्म पर आधारित है। एक नॉवेलिस्ट जेम्स फोस्टर और उसकी पत्नी छुट्टियां मनाने जाते हैं और वहां उनकी मुलाकात जेम्स के फैन गैबी और उसके पति अल्बान से होती है। गैबी और अल्बान के आने से जेम्स की पर्सनल लाइफ खराब होने लगती है और जेम्स गलती से एक मर्डर कर देता है। इसकी जो सजा जेम्स को मिलती है वो देखना काफी मुश्किल हो सकता है। अगर आप भी इसका सस्पेंस देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा पर फिल्म उपलब्ध है।