Upcoming Web Series 2023 on OTT: अगर आप वेब सीरीज देखने के शौकीन हैं तो साल 2023 आपके लिए बहुत स्पेशल होने वाला है, इस साल आपको कई फेमस वेब शो के आगे के भाग देखने को मिलेंगे वहीं कुछ नई वेब सीरीज भी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। आइए हम आपको बताते हैं 2023 आपके लिए क्या सौगात लेकर आने वाला है।
मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3)
पंकज त्रिपाठी ने कालीन भैया बनकर जो प्यार हासिल किया है वो किसी से छिपा नहीं है। पहले दो सीजन सुपरहिट हो चुके हैं और अब मिर्जापुर पार्ट 3के साथ आने को तैयार है। मिर्जापुर सीजन 3 प्राइम वीडियो की मोस्ट अवेटेड हिंदी वेब सीरीज है, तीसरे सीजन की शूटिंग पूरी हो चुकी है और सभी ये जानने को उत्सुक हैं कि मुन्ना भैया की मौत के बाद अब आगे मिर्जापुर में क्या होगा? शो की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। शो में पंकज त्रिपाठी के अलावा, रसिका दुग्गल, अली फजल और श्वेता त्रिपाठी भी अहम रोल में नजर आएंगे।
असुर सीजन 2 (Asur Season 2)
असुर के पहले सीजन को खूब पसंद किया गया था, यह वेब सीरीज ट्रू डिटेक्टिव नाम की अमेरिकन टीवी सीरीज पर बेस्ड थी। शो में बरुण सोबती, अरशद वारसी, रिद्धि डोगरा और अनुप्रिया गोयनका अहम रोल में थे। पिछले सीजन में इस बात का खुलासा नहीं हो पाया था कि असली असुर कौन है? निखिल नायर की बेटी की मौत के बाद शो में क्या मोड़ आएगा ये तो आने वाले समय में पता चलेगा। शो की डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है, असुर सीजन 2 वूट पर स्ट्रीम होगा।
द फैमिली मैन सीजन 3 The Family Man Season 3
‘द फैमिली मैन’ के पहले दो सीजन खूब पसंद किए थे, शो में मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत के रोल को बखूबी निभाया था और जेके के रोल में शारिब हाशमी ने लोगों का दिल जीता था, अब शो के तीसरे सीजन का फैंस को इंतजार है। शो की डेट तो नहीं आई है लेकिन साल 2023 में आपको द फैमिली मैन सीजन 3 जरूर देखने को मिलेगा। शो अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा।
ये काली काली आंखें सीजन 2 (Yeh Kali Kali Aankhein Season 2)
नेटफ्लिक्स ने ‘ये काली काली आंखें’ का दूसरा सीजन अनाउंस कर दिया है और शो एक बार फिर से आपको एंटरटेन करने आ रहा है। शो बहुत पॉपुलर हुआ था, और अभी भी नेटफ्लिक्स के टॉप 10 में बरकरार रहता है। ताहिर राज भसीन, श्वेता त्रिपाठी की वेब सीरीज 2023 में रिलीज होगी और एक बार फिर दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलेगा।
डिकपल्ड सीजन 2 (Decoupled Season 2)
डिकपल्ड का पहला सीजन 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुआ था, और अब दूसरे सीजन का फैंस को वेट है। आर माधवन और सुरवीन चावला की दिलचस्प केमिस्ट्री फैन्स को पसंद आई थी, और आर माधवन का नया अंदाज फैंस को खूब पसंद आया था। जिन्होंने पहला सीजन देखा था उन्हें दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। शो की रिलीज डेट अभी तक नहीं आई है लेकिन नेटफ्लिक्स पर साल 2023 में आपको शो का दूसरा सीजन देखने को मिलेगा।
पाताल लोक सीजन 2 Patal Lok Season 2
पाताल लोक का पहला सीजन खूब पसंद किया गया था और सोशल मीडिया पर शो के मीम्स खूब ट्रेंड हुए थे, शो की बहुत तारीफ भी हुई थी। यह शो हाथीराम चौधरी नाम के एक पुलिस वाले को लाइमलाइट में लेकर चलता है जिसका रोल जयदीप अहलावत ने निभाया था। शो का दूसरा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर साल 2023 में रिलीज होगा।