Oscars Winners List 2019: ऑस्कर अवॉर्ड्स 2019 का ग्रैंड इवेंट अमेरिका के कैलिफॉर्निया में हो रहा है। डॉल्बी थिएटर में विश्व से चुने गए सबसे बेहतरीन कलाकारों को Oscar अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है। हॉलीवुड के 91वें एकेडमी अवॉर्ड शो में बेस्ट डायरेक्शन, टैक्नीशियन, एक्टर एक्ट्रेसेस तक को ऑस्कर से नवाजा जा रहा है। ऐसे में एक ऐसी फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है जो कि भारत पर बेस्ड है। फिल्म Period: End of Sentence एक शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म है जो कि डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट कैटेगरी के लिए नॉमिनेट हुई थी।
ऐसे में इस शॉर्ट फिल्म को बेस्ट बता कर ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है। फिल्म की जड़े भारत से जुड़ी हुई हैं। फिल्म की कहानी हापुड़ में रहने वाली लड़कियों पर आधारित है। तो वहीं इस इवेंट में हॉलीवुड की फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ को भी ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है। बेस्ट ऑरिजनल स्कोर के लिए फिल्म को अवॉर्ड से नवाजा गया है। तो वहीं फिल्म ‘रोमा’ बेस्ट विदेशी लैंग्वेट कैटेगरी के लिए ऑस्कर मिला है। बता दें,इस फिल्म को बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए भी अवॉर्ड दिया गया है। देखें पूरी लिस्ट:-
लीडिंग रोल के लिए बेस्ट एक्टर नॉमिनेशंस में 5 स्टार्स के नाम शामिल थे। जिनमें रामी मालेक को फिल्म बोहेमियन रैप्सोडी के लिए ऑस्कर मिला।
विलियम डॉफो (ऐट इटरनिटी गेट)
क्रिश्चियन बेले (वाइस)
ब्रैडली कूपर (ए स्टार इज बॉर्न)
विगो मॉर्टसेन (ग्रीनबुक)
रामी मालेक (बोहेमियन रैप्सोडी)
ऑस्कर के लिए बेस्ट एक्ट्रेस नॉमिनेशंस में 5 फीमेल स्टार्स के नाम शामिल थे। जिनमें ओलिविया कोलमन को ‘दी फेवरेट’ के लिए चुना गया
लेडी गागा (अ स्टार इज बॉर्न)
ओलिविया कोलमन (दी फेवरेट)
जालिट्सा आपारिस्यो (रोमा)
ग्लेन क्लोज (दी वाइफ)
मेलिसा मैकार्थी (कैन यू एवर फॉरगिव मी)
बेस्ट फॉरन फिल्म नॉमिनेशंस में 5 विदेशी फिल्मों का नाम शामिल था, जिसमें से मेक्सिको की फिल्म रोमा को ऑस्कर दिया गया।
कैपरनॉम (लेबनान)
कोल्ड वॉर (पोलैंड)
नेवर लुक अवे (जर्मनी)
रोमा (मेक्सिको)
शॉपलिफ्टर्स (जापान)
बेस्ट फिल्म नॉमिनेशंस के लिए 8 फिल्में नॉमिनेट हुईं, जिनमें ग्रीन बुक को ऑस्कर दिया गया ।
ब्लैक पैंथर
बोहेमियन रैप्सोडी
ब्लैकक्लांसमैन
दी फेवरेट
रोमा
ग्रीन बुक
अ स्टार इज बॉर्न
वाइस
बेस्ट डायरेक्शन के लिए 5 फिल्म डायरेक्टर्स के नाम सामने आए जिनमें अल्फांसो क्यूरॉन को फिल्म रोमा के लिए ऑस्कर मिला।
ऐडम (वाइस)
योरगॉस लैंथीमॉस (द फेवरिट)
स्पाइक ली (ब्लैकक्लांसमैन)
पावेल पॉवलीकोसकी (कोल्ड वॉर)
अल्फांसो क्यूरॉन (रोमा)
बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग नॉमिनेशंस की लिस्ट में 5 गाने शामिल थे जिसमें से ‘द स्टार इज बॉर्न’ से शैलो को अवॉर्ड हासिल हुआ।
ऑल दी स्टार्स (ब्लैक पैंथर)
आई विल फाइट (आरबीजी)
व्हेन अ काउबॉय ट्रेड्स हिज़ स्पर्स फॉर विंग्स (दी बैलड ऑफ बस्टर स्क्रग्स)
शैलो (अ स्टार इज़ बॉर्न)
दी प्लेस व्हेयर लॉस्ट थिंग्स गो (मैरी पॉपिंस रिटर्न्स)
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी नॉमिनेशंस में 5 फिल्मों के नाम शामिल थे, जिनमें से ‘रोमा’ ने ऑस्कर जीता
नेवर लुक अवे
रोमा
अ स्टार इज बॉर्न
कोल्ड वॉर
द फेवरिट
बेस्ट ऑरिजन स्क्रीनप्ले नॉमिनेशंस की लिस्ट में विनर के तौर पर ‘ग्रीन बुक’ का नाम सामने आया
रोमा
फर्स्ट रिफॉर्म्ड
ग्रीन बुक
द फेवरिट
वाइस
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)
