Oscars, Gully Boy: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली बॉय’ ऑस्कर की रेस से बाहर हो गई है। ऐसे में कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने अपने आलिया और रणबीर की फिल्म का खूब मजाक उड़ाया है। ऑस्कर से बाहर होने की खबर आने के बाद रंगोली ने एक ट्वीट किया जिसमें कंगना की बहन ने जम कर गली बॉय की खिल्ली उड़ाई।

रंगोली ने अपने ट्वीट पोस्ट में लिखा- ‘यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 8 माइल्स पर आधारित है। यहां के मूवी माफिया चाटुकार क्रिटिक्स के चाटने से क्या होता है। यह ओरिजनल कॉन्टेंट नहीं है जैसे कि उरी और मणिकर्णिका थे। अब ऐसे में हॉलीवुड क्यों देगा ऐसी कॉपी की हुई फिल्म को अवॉर्ड?’

कंगना की बहन रंगोली अकसर बॉलीवुड स्टार्स सेलेब्स पर तंज और छीटाकशी करती दिखती रहती हैं। इस ट्वीट में रंगोली ने विक्की कौशल की फिल्म उरी और अपनी बहन की फिल्म मणिकर्णिका को बेहतरीन फिल्में बताया। रंगोली के इस ट्वीट के बाद कई लोग रंगोली को कहते दिख रहे हैं- मणिकर्णिका

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1206784591605858305?
एक बुरी और प्रॉपोगेंडा क्रिएट करने वाली फिल्म थी। उरी बेहतरीन फिल्म थी। लेकिन मणिकर्णिका बैड मूवी थी। तो वहीं कंगना रंगोली सपोर्टर्स कहते नजर आए कि ये खबर सुन कर मैं बहुत खुश हुआ। तो कुछलोग कहते नजर आए कि ‘मणिकर्णिका को ऑस्कर दिलाने की मांग को अपने पास रखो। यहां किसी ने नहीं देखी फिल्म और कह रही हो कि उसे ऑस्कर दिला दो।’
एक यूजर ने कमेंट किया- ऑस्कर में ओरिजनल कंटेंट को जगह मिलनी चाहिए, बॉलीवुड तो बिक चुका है। एक फैन ने कहा-आपकी बात से सहमत उरी और मणिकर्णिका को तो इन बॉलीवुड माफियाओं ने बिलकुल इग्नोर किया था।

एक यूजर लिखती- ‘तो क्या हुआ कम से कम ऑस्कर में सलेक्ट तो हुई गली बॉय। लेकिन मणिकर्णिका नहीं हुई। क्योंकि वह ठीक से बनाई ही नहीं गई। कंगना ने सही नहीं किया शर्म नहीं आई रानी लक्ष्मी बाई की बायोपिक खराब करते हुए?’ तो एक फैन ने लिखा- ‘अरे पर आपको हर किसी के बारे में निगेटिव क्यों कहना है? लोग आपके बारे में सोचते ही नहीं।’

एक यूजर ने कहा- स्वदेश जैसी फिल्म को ऑस्कर नहीं भेजा जाता। लंचबॉक्स जैसी फिल्मों को भेजते हैं।तो किसी ने कंगना की बहन की बात को मना करते हुए कहा कि गली बॉय किसी की कॉपी नहीं है।