ऑस्कर विजेता फिल्म ‘पैरासाइट’ एक्टर ली सन-क्युन का निधन हो गया है। साउथ कोरिया के आपातकालीन कार्यालय ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है कि अभिनेता ली सन-क्युन की मृत्यु हो गई है। उनका शव सेंट्रल सियोल पार्क में एक कार में मिला है।

साउथ कोरियन मीडिया आउटलेट्स से मिली जानकारी के मुताबिक ली के परिवार ने बुधवार शिकायत दर्ज करवाई थी। ली ने अपने घर में एक सुसाइड नोट छोड़ा था। ली वो नोट रखकर घर से निकल गए थे। इसके बाद ली एक पार्क में खड़ी कार में बेसुध हालत में मिले। बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वह कार की पैसेंजर सीट पर मिले थे।

ली ‘पैरासाइट’ में अपने बेहतरीन किरदार के लिए मशहूर थे। उन्होंने इसमें एक अमीर खानदार के हेड का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए उन्हें साल 2021 में “मोशन पिक्चर में कास्ट” के लिए स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड पुरस्कार भी मिला था।

इसके अलावा ली सन क्युन को इंटरनेशननल एमी अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। वह पिछले साल आई sci-fi thriller ‘डॉक्टर ब्रेन’ में अपने किरदार के लिए नॉमिनेट हुए थे।