ऑस्कर अवॉर्ड के नॉमिनेशन पर बड़ा अपडेट फाइनली आ गया। हिंदी सिनेमा लवर्स को ऑस्कर नॉमिनेशन की लिस्ट देखकर हैरानी भी हुई है। सभी को लग रहा था कि होमबाउंड फिल्म नॉमिनेशन में अपनी जगह पक्की कर लेगी, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है। 15 मार्च 2026 को ऑस्कर के अवॉर्ड फंक्शन में पता चल जाएगा कि अवॉर्ड का ताज किस फिल्म को मिलता है।
आमतौर पर ऑस्कर में नॉमिनेशन हासिल करने वाली फिल्मों को लोग ओटीटी पर देखने के लिए बेसब्र रहते हैं। आइए जानते हैं कि इन 10 फिल्मों को आप किस प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे?
ट्रेन ड्रीम्स
ऑस्कर नॉमिनेशन में जगह पाने वाली फिल्म ट्रेन ड्रीम्स को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। बताते चले कि इस मूवी को प्लेटफॉर्म पर नवंबर 2025 में उतारा गया था।
फ्रेंकनस्टीन
अगर बात ‘फ्रेंकनस्टीन’ की करें तो इस फिल्म को भी आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। गिलर्मो डेल टोरो की इस मूवी की कहानी को खूब सराहना मिली। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस फिल्म को आप कभी भी देख सकते हैं।
द सीक्रेट एजेंट
अगर ओटीटी की बात करें, तो द सीक्रेट एजेंट मूवी को 27 जनवरी 2026 को प्लेटफॉर्म्स (VOD) पर रिलीज किया जाएगा। इसके बाद ही दर्शक फिल्म का लुत्फ घर बैठे उठा पाएंगे।
एफ 1
अगर आप ‘एफ 1’ को घर बैठे देखना चाहते हैं, तो ऐसा आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको एप्पल टीवी प्लस पर जाना होगा, और वहां पर आप फिल्म को देख सकते हैं, क्योंकि फिल्म को इस प्लेटफॉर्म पर दिसंबर 2025 में उतारा गया था।
बुगोनिया
अगर आपने बुगोनिया फिल्म को अभी तक नहीं देखा है, तो इसका लुत्फ पिकॉक प्लेटफॉर्म पर उठा सकते हैं। इस फिल्म को दिसंबर 2025 से ही प्लेटफॉर्म पर उतारा गया था। वहीं, भारत में आप इस मूवी को जियो हॉटस्टार या प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
सिनर्स
रयान कूगलर की हिट फिल्म सिनर्स को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस मूवी को कई अन्य प्लेटफॉर्म पर भी आप देख सकते हैं।
मार्टी सुप्रीम
अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो यह प्री-ऑर्डर या रेंटल के लिए मौजूद है। मार्टी सुप्रीम की कहानी को काफी पसंद किया गया है।
