Orry Income Secret Earns 20-30 Lakh: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) में इन दिनों ओरी का नाम काफी चर्चा में है। वो शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट पहुंचे थे। लेकिन, वो सिर्फ एक दिन के लिए ही घर में आए थे। इस दौरान उन्होंने सलमान खान के साथ काफी मजेदार बातें की और घर के सदस्यों के साथ खुद से जुड़े किस्से सुनाए। उनके किस्से और पैसे कमाने के तरीके को सुन सलमान खान भी शॉक्ड रह गए। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके दोस्तों ने दो बार उन्हें जान से मारने की भी कोशिश की थी। ये काफी शॉकिंग है। चलिए बताते हैं ओरी ने क्या कहा।
ओरी ने जान से मारने की कोशिश वाले किस्से को ‘बिग बॉस 17’ में शेयर किया। उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें हेलोविन पार्टी में उनके दोस्त ने उन्हें धक्का दे दिया था और वो गिर गए थे। इस दौरान ओरी मर सकते थे। वो बताते हैं कि उनके वीडियो को किसी ने रिकॉर्ड भी कर लिया था। इतना ही नहीं, वो जान से मारने वाली घटना से जुड़ा एक और किस्सा बताते हैं कि एक पार्टी में उनकी फीमेल फ्रेंड ने उन्हें काफी शराब पिलाई और फिर छत पर चल रही पूल पार्टी में अकेले छोड़कर चली गई।
पूल में डूबते-डूबते बचे थे ओरी
ओरी ने बताया था कि वो पूल में डूब सकते थे या कमरे से गिर भी सकते थे। क्योंकि उनका कहना है कि उनकी नजर भी कमजोर है और ऊपर से वो नशे में थे। इसके बाद उन्होंने कभी भी उस दोस्त से बात नहीं की। उनका मानना है कि वो उन्हें मारना चाहती थी।
एक सेल्फी से कमाते हैं लाखों
इसके अलावा ओरी ने ‘बिग बॉस 17’ के घर में एंट्री करने से पहले खुद से जुड़ी दिलचस्प बातें शेयर की है। उन्होंने बताया कि वो कैसे पैसे कमाते हैं। ओरी बताते हैं कि उन्हें इवेंट फोटोज क्लिक कराने के पैसे मिलते हैं। वो फोटोज क्लिक कराते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। एक सेल्फी फोटो से ओरी 20-30 लाख रुपए एक रात में ही कमा लेते हैं। इसे सुनने के बाद ‘भाईजान’ भी शॉक्ड हो गए। सलमान खान जवाब देते हैं, ‘कुछ सीख सलमान, दुनिया कहां से कहां चली गई यार। तुम सेल्फी के पैसे लेते हो। मैं ये क्यों नहीं कर रहा? इसमें उनका क्या लाभ है?’ इस पर ओरी कहते हैं, ‘मुझे छूने के बाद उन्हें लगता है कि वो रिवाइंड में बूढ़े हो रहे हैं और उनकी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी दूर हो सकती हैं।’