बॉलीवुड सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी विवादों में घिर गए हैं। उनके खिलाफ जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित एक होटल में शराब पीने का आरोप लगने के बाद मामला दर्ज किया गया है। वैष्णो देवी मंदिर के बेस कैंप में स्थित इस होटल में शराब और नॉनवेज का सेवन पर पूरी तरह से रोक है, बावजूद इसके, ओरी और उनके सात अन्य साथियों ने वहां पार्टी की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

क्या है पूरा मामला?

15 मार्च को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई जिसमें ओरी और उनके दोस्त होटल के अंदर पार्टी करते दिखे। टेबल पर शराब की बोतलें भी नजर आईं। यह तस्वीर कटरा के मैरियट रिजॉर्ट एंड स्पा की बताई जा रही है। इस घटना के सामने आने के बाद कटरा पुलिस ने ओरी समेत उनके दोस्तों—दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्जामास्कीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

Naajayaz: जब दीपक तिजोरी के कटे सीन से मचा बवाल, सुनील शेट्टी ने पहले ही ठुकरा दिया था रोल, पर अजय देवगन की फिल्म हुई सुपरहिट!

होटल मैनेजमेंट ने ओरी को दी थी चेतावनी

आज तक में छपी खबर के मुताबिक होटल मैनेजमेंट ने पहले ही ओरी और उनके दोस्तों को साफ कर दिया था कि होटल परिसर में शराब और नॉनवेज पर रोक है क्योंकि यह स्थान वैष्णो देवी के तीर्थ क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इसके बावजूद, उन्होंने वहां पर शराब पार्टी की।

ओरी के खिलाफ जांच टीम गठित

इस मामले को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। एसएसपी रियासी के अनुसार, इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनाए रखना जरूरी है और इस तरह की गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

‘उन्होंने मुझे अपने फार्महाउस बुलाया…’, किच्चा सुदीप की बेटी ने सलमान खान को लेकर की बात, बोलीं- मैं उनके साथ…

पीडीपी प्रवक्ता मोहित भान ने भी इस मामले पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ दिनों पहले ही इस मुद्दे को जम्मू-कश्मीर सरकार और पुलिस के संज्ञान में लाया था और अब इस पर कार्रवाई होते देख वे संतुष्ट हैं। उनका मानना है कि इस तरह के मामलों में कठोर सजा होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की हिम्मत ना करे।

ओरी के खिलाफ इस धारा में दर्ज हुआ केस

ओरी और उनके साथियों पर बीएनएस की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस धारा के तहत धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थों का सेवन करने पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।