बॉलीवुड हो या फिर बिजनेसमैन, हर हाई-प्रोफाइल शादी में आजकल सोशलाइट-इन्फ्लुएंसर ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी नजर आते हैं। उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं और वो अपने स्पेशल टच के लिए जाने जाते हैं। हर सेलेब्स की तस्वीर के साथ उनकी स्पेशल टच वाली तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। अब ओरी ने इस स्पेशल टच के बारे में कुछ ऐसा बोला है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है।
ओरी से जब उनके स्पेशल टच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”लोग भरोसा करते हैं कि मेरे टच से लोग अच्छा महसूस करते हैं, यंग महसूस करते हैं। ये मैं नहीं कह रहा हूं लोग मुझसे कहते हैं। मैं किसी से जाकर नहीं कहता कि मेरे टच से ये होता है, लोग ऐसा बिलीव करते हैं और मैं उन्हें रोकता नहीं हूं।”
ओरी से जब पूछा गया कि किसी को आपने टच किया और वो आपके पास वापस आया। तो जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ”हां कई बार, मैं पहले भी ये कह चुका हूं। एक आदमी था जो चाहता था कि उसकी वाइफ प्रेग्नेंट हो जाए, वो 8 साल से कंसीव नहीं कर पा रही थी, मैंने टच किया और और 3 महीने बाद उसकी वाइफ प्रेग्नेंट हो गई।” ओरी से सवाल किया गया कि क्या आपने पत्नी को टच किया था? तो उन्होंने कहा, ”नहीं मैंने पति को टच किया, 3 महीने बाद उसकी वाइफ प्रेग्नेंट हो गई। 8 साल से उसकी वाइफ प्रेग्नेंट नहीं हो रही थी, मेरे टच के बाद हो गई। हो सकता है ये कोइंसीडेंट हो, या हो सकता है ये सच हो। मैं कुछ नहीं कह रहा उन्होंने मुझे ऐसा कहा।”
ओरी के इस बयान की क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग जमकर उनका मजाक बना रहे हैं। एक्ट्रेस डायना पेंटी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं और रील पर हंसी वाला इमोजी शेयर किया है। वहीं कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ओरी का मजाक बना रहे हैं और कह रहे हैं कि इसी वजह से भारत अभी तक डेवलपिंग कंट्री ही है।
