Oppenheimer: क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ जबसे रिलीज हुई है भारत में यह विवादों में है। पहले फिल्म में इंटीमेट सीन के दौरान भगवद् गीता के जिक्र की वजह से भारतीय फैंस नाराज थे अब एक और बात फिल्म को लेकर सामने आई है। ‘ओपेनहाइमर’ के इंडियन वर्जन में आप परमाणु बम विस्फोट और उसके विनाशकारी प्रभाव को तो देख सकते हैं, लेकिन न्यूड फ्लोरेंस पुघ को नहीं।

क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म पिछले शुक्रवार को रिलीज़ हुई थी। अब फिल्म को लेकर ये बात सामने आई है कि फ्लोरेंस पुघ के एक सीन में वास्तव में न्यूड थीं, लेकिन भारतीय प्रिंट में वह सीजीआई द्वारा बनाई ब्लैक ड्रेस में हैं।

Oppenheimer Box Office: ‘ओपेनहाइमर’ ने तीन दिन में की छप्पर फाड़ कमाई, मारी हाफ सेंचुरी, ‘बार्बी’ को भी छोड़ दिया पीछे

रॉबर्ट ओपेनहाइमर के रूप में सिलियन मर्फी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड मनोचिकित्सक जीन टैटलॉक से मुलाकात करते हैं, जिसकी भूमिका फिल्म में पुघ ने निभाई है। इस सीन में दोनों एक्टर न्यूड होकर एक दूसरे से बात करते हैं। मगर भारत में रिलीज हुई फिल्म में पुघ के शरीर को ब्लैक ड्रेस से ढका गया है जो सीजीआई की मदद से किया गया है।

भारतीय फैंस ने ट्विटर पर ट्वीट करके इस बात का खुलासा किया है।

वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी द्वारा देश में रिलीज़ की गई ओपेनहाइमर को कथित तौर पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के साथ किसी भी बड़ी परेशानी में पड़ने से पहले ही इसे एडिट कर लिया है। ये फैसला मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स का है। अमेरिका में ‘आर’ रेटिंग के साथ रिलीज हुई यूनिवर्सल पिक्चर्स की फिल्म को भारत देश में यू/ए सर्टिफिकेट मिला है।

Oppenheimer के इंटीमेट सीन में भगवत गीता वाले सीन पर भड़के अनुराग ठाकुर, बोले- ये सीन कैसे पास हुआ…?

इसके सेंसर प्रमाणपत्र के अनुसार, ओपेनहाइमर को वास्तव में केवल दो संशोधन मिले, एक जब भी आवश्यक हो धूम्रपान विरोधी बैनर लगाने के बारे में और दूसरा, as***le शब्द को म्यूट करके सबटाइटल से इसे हटाना।

ओपेनहाइमर भारत में रिकॉर्ड तोड़ कारोबार कर रही है। फिल्म के एक दृश्य में मर्फी और पुघ इंटीमेट होते वक्त प्राचीन संस्कृत ग्रंथ भगवद् गीता के श्लोक पढ़ता है। इस सीक्वेंस ने सोशल मीडिया पर विवाद पैदा कर दिया है।

लिप फिलर्स कराकर Uorfi Javed का हो गया बुरा हाल, कहा डॉक्टर ने मेरे होंठ बर्बाद कर दिए…

इंडियन एक्सप्रेस को पता चला है कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कथित तौर पर फिल्म के सीक्वेंस को मंजूरी देने के लिए सीबीएफसी से नाराज हैं और उन्होंने अधिकारियों से उन्हें भारतीय सिनेमाघरों में फिल्म की स्क्रीनिंग से हटाने के लिए कहा है। सूत्रों ने बताया कि मंजूरी देने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।