ब्रिटिश-अमेरिकी फिल्ममेकर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। भारत में फिल्म ने दो दिन में ही 35 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है। एक तरफ फिल्म जहां बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार परफॉर्म कर रही है, वहीं फिल्म अब विवादों में भी आ गई है।
इस फिल्म का एक दृश्य कुछ भारतीय फिल्म प्रेमियों को पसंद नहीं आया है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का कहना है कि फिल्म के कुछ सीन बेहद आपत्तिजनक है। यह हमारे धार्मिक ग्रंथों का अपमान है।
दरअसल, फिल्म के एक इंटीमेट सीन में लीड एक्टर सिलियन मर्फी भगवत् गीता पढ़ते नजर आ रहे हैं। जिसे देखने के बाद लोगों का सेंसर बोर्ड पर गुस्सा फूट पड़ा है। उनका कहना है कि सेंसर बोर्ड ने इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने की अनुमति कैसे दे दी। बोर्ड के मेंबर्स को शर्म आनी चाहिए।
ओपेनहाइमर को लेकर क्या है विवाद
दरअसल फिल्म में एक्टर और एक्ट्रेस के बीच एक इंटीमेट सीन फिल्माया गया है। इस सीन के दौरान एक्टर भगवद गीता पढ़ते नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ता हुआ देखकर भारत सरकार के सूचना आयुक्त उदय माहुरकर ने ‘सेव कल्चर सेव इंडिया फाउंडेशन’ की एक प्रेस विज्ञप्ति साझा करते हुए कहा कि ‘कोई भी हैरान है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड इस दृश्य के साथ फिल्म को कैसे मंजूरी दे सकता है।’
सेव कल्चर सेव इंडिया फाउंडेशन के प्रेस बयान में आगे कहा गया है कि फिल्म के एक सीन में दिखाया गया है कि एक महिला एक पुरुष को संभोग करते समय जोर-जोर से भगवद् गीता पढ़वाती है। हम बहुत अजीब दुनिया में रह रहे हैं। इसलिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा तत्काल आधार पर इसकी जांच की जानी चाहिए और इसमें शामिल लोगों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए।
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
वहीं सोशल मीडिया पर भी काफी बवाल देखने को मिल रहा है। एक यूजर ने लिखा- ‘मैं फिल्म ओपेनहाइमर का बायकॉट कर रहा हूं। मुझे अभी पता चला कि इसमें भगवद गीता से जुड़ा एक आपत्तिजनक सीन है। मैं इसे यहां रिपीट नहीं करूंगा। कभी भी हॉलीवुड और वेस्ट पर भरोसा न करें कि वो हिंदू धर्म को सकारात्मक तरीके से वर्णन करेंगे।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘इस तरह के इंटीमेट सीन की क्या जरूरत थी? जहां फ्लोरेंस गीता पकड़े हुए हैं और सिलियन उसे पढ़ रहे हैं? ओपेनहाइमर कमाल की फिल्म है पर यह सीन देखकर मैं बहुत निराश हुआ।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘इस सीन को पास करने पर इंडियन सेंसर बोर्ड को शर्म आनी चाहिए।’