बॉलीवुड अभिनेता फिल्में और ऐड करने के लिए मेकर्स से मोटी फीस लेते हैं। लेकिन आपको जानकारी हैरानी होगी कि मोटी फीस लेने वाले सलमान खान अपनी कमाई के केवल 10 प्रतिशत हिस्से को लेते हैं, बाकि का पैसा वह टैक्स और चैरिटी में देते हैं। इस बात का खुलासा खुद सलमान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान किया है। सलमान खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसमें वह अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं।
सलमान से जब सवाल किया जाता है, ”आपकी फिल्मों का बजट 10 करोड़ या फिर 200 करोड़ का ही होता है, लेकिन कहा जाता है कि जितनी आप कमाई करते हैं उसका सिर्फ 10 प्रतिशत ही आपको मिलता है। बाकी का पैसा आप चैरिटी में देते हैं। सलमान खान कहते हैं, हां ये सच है कि मैं अपनी कमाई के केवल 10 परसेंट हिस्से को ही हाथ लगाता हूं, उसके बाद टैक्स भी भरना पड़ता है। सलमान कहते हैं, बाकी का बचा हुआ पूरा पैसा चैरिटी में जाता है ऐसा नहीं कह सकते लेकिन एक बड़े अकाउंट में चैरिटी को जाता है यह कहा जा सकता है।”
सलमान बताते हैं, ”हमारे पास जब लोग आर्थिक मदद के लिए आते हैं तो पापा चेक साइन करते हैं तो बड़ा झटका लगता है, इसलिए मैंने ज्यादा काम करना शुरू कर दिया है। मैंने बीइंग ह्यूमन को भी शुरू कर दिया है, रेस्टोरेंट भी आ जाएगा, तो उसका जो फायदा होगा वह पूरा का पूरा पैसा चैरिटी में ही जाएगा।” फिलहाल सलमान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेस-3’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म की शूटिंग आखिरी चरण में है, जल्द ही फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाएगी। सलमान खान की फिल्म ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के साथ बॉबी देओल, डेजी शाह, अनिल कपूर और जैकलीन फर्नांडीस भी नजर आएंगी।


