थग्स ऑफ हिंदोस्तां की शूटिंग में बिजी आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बात करते हैं। हालांकि चीनी मीडिया से एक इंटरव्यू में आमिर ने किरण और रीना के बारे में बात की। आमिर का ये इंटरव्यू यूट्यूब पर वायरल हो रहा है।  आमिर ने अपने बचपन की दोस्त रीना से शादी की थी। आमिर और रीना की शादी 16 साल चली और फिर दोनों का ये रिश्ता खत्म हो गया। तलाक के 3 साल बाद आमिर खान की मुलाकात किरण राव से हुई थी। आमिर खान ने बताया, ‘किरण से मेरी मुलाकात लगान फिल्म के दौरान हुई थी। उस वक्त किरण मेरे लिए बस मेरी टीम की एक सदस्य थीं। वो तब असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। रीना से तलाक के बाद मैं किरण से मिला, तब भी हमारी कोई बात नहीं हुई। वो मेरे अच्छे दोस्तों में भी श‍ामिल नहीं थी। लेकिन एक द‍िन उसका फोन आया, उस दौरान मैं अपने तलाक के ट्रॉमा से गुज़र रहा था।’

आमिर ने फिर कहा, ‘तब मैंने किरण का फोन उठाया और उससे आधा घंटा बातचीत की। किरण से बातचीत ने मुझे खुशी दी। वो फोन कॉल मुझे अच्छा महसूस करा रहा था। इस कॉल के बाद मैंने किरण को डेट करना शुरू किया। सालों तक हम दोनों एक दूसरे के दोस्त बने रहे। फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं उसके ब‍िना अपनी लाइफ सोच नहीं सकता हूं। यही कारण है कि मैंंने किरण से शादी करने का फैसला किया था।’

आमिर खान के रिश्ते अपनी पहली पत्नी के साथ भी सामान्य बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि  ‘वो एक बहुत स्ट्रॉन्ग महिला है। मुझे वो लोग बहुत पसंद आते हैं जो स्ट्रांग होते हैं। रीना बहुत अच्छी इंसान है, कई बार र‍िश्ते लंबे नहीं चलते, लेकिन र‍िश्ता टूटने के बावजूद मैं उसकी बहुत इज्जत करता हूं।’ गौरतलब है कि आमिर को शुरू में ‘लगान’ फिल्म का विचार पसंद नहीं आया था, क्योंकि उन्हें इसकी कहानी थोड़ी अजीब लगी थी। आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में खेल की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म को समीक्षकों से काफी तारीफ मिली थी। वर्ष 2001 में आयी यह फिल्म बेहद सफल भी रही। इतना ही नहीं यह फिल्म अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म वर्ग के लिये नामांकित भी हुई थी।

https://www.jansatta.com/entertainment/