हॉलीवुड के पूर्व कपल एम्बर हर्ड-जॉनी डेप मानहानि मुकदमे में जूरी ने जॉनी के पक्ष में फैसला सुनाया था। एम्बर की तुलना में जॉनी को बहुत बड़ा मुआवजा देने की बात भी कही गई थी। दोनों को ही मानहानि के दोषी मानते हुए एक जूरी सदस्य ने अब अपने फैसले के पीछे के कारणों को बताया है।

एंबर की हरकतें थी अजीब: जूरी के एक सदस्य ने बताया कि एम्बर जूरी को अनकम्फर्टेबल कर देती थी, उनका व्यवहार मिनटों में बदल जाता था। उन्होंने बताया कि जूरी को एंबर की तुलना में जॉनी डेप अधिक ‘वास्तविक’ और ‘विश्वसनीय’ लगे।

मगरमच्छ के आंसू बहाती थी एंबर: जूरी मेंबर ने गुड मॉर्निंग अमेरिका से बात करते हुए कहा, ”एंबर का रोना, उनके चेहरे के भाव, जूरी को घूरना, ये सभी हम सभी को असहज महसूस कराता था। वो एक सवाल का जवाब देती थी और रोने लगती थी और दो सेकंड में वो एक दम शांत हो जाती थी। हम में से कुछ मेंबर्स को उसके आंसू झूठे लगे। वो घड़ियाली आंसू बहाती थी।”

वहीं जॉनी के बारे में बात करते हुए जूरी मेंबर ने कहा “ज्यादातर जूरी ने महसूस किया कि जॉनी डेप जो कह रहे थे, ज्यादा सच था और विश्वास करने लायक था। जिस तरह वो सवालों के जवाब दे रहे थे वो ज्यादा वास्तविक लग रहा था।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जूरी ने ये माना है कि एंबर और जॉनी दोनों ही एक दूसरे के साथ गलत थे। लेकिन एंबर ये साबित करने में विफल रही कि जॉनी ने उन्हें शारीरिक रूप से चोट पहुंचाई है। लेकिन जिस स्तर पर एंबर दावे कर रही थीं, उन्हें साबित करने के लिए उनके पास कोई सबूत नहीं थे।

बता दें कि जॉनी डेप और अंबर हर्ड ने साल 2017 में एक दूसरे से तलाक ले लिया था। लेकिन अलग होने के बाद एंबर हर्ड ने जॉनी डेप पर उनके साथ मारपीट करने और बुरा बर्ताव करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद जॉनी ने उनके खिलाफ 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का मुकदमा दायर किया था। इसपर काउंटर क्लेम करते हुए एंबर ने भी 100 मिलियन डॉलर की मांग की थी।

दोनों ने लगाए थे गंभीर आरोप: जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए। हर्ड ने कहा था कि उनके पूर्व पति ने हनीमून के दौरान काफी मारपीट की थी। जॉनी ने शराब के नशे में उन्हें दीवार पर पटका और उनका गला शर्ट से कस दिया था। इतना ही नहीं हर्ड ने डेप पर शराब के नशे में उनके प्राइवेट पार्ट में शराब की बोतल डालने की बात भी कही थी।

वहीं डेप का कहना था कि एंबर उन्हें बदनाम कर रही हैं और वो उनके साथ बुरा बर्ताव किया करती थीं। डेप ने हर्ड पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के साथ संबंध होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि मस्क ने हर्ड समेत एक अन्य मॉडल के साथ थ्रीसम भी किया था।