बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। इतना ही नहीं कई बार अभिनेत्री अपने इन्हीं बयानों के कारण विवादों में भी घिर जाती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। स्वरा लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखती नजर आती हैं।
हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि जब काली शेरवानी पहनने में संदेह हो। मैं साउथ एशिया लिटरेचर एंड आर्ट्स फेस्टिवल में। इसी के साथ उन्होंने लिखा कि आउटफिट हाउस ऑफ कोटवाड़ा से लिया गया है। इस पर जाने माने फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तंज कसा है।
अशोक पंडित ने कसा स्वरा भास्कर पर तंज
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने स्वरा भास्कर के ट्वीट पर तंज कसते हुए लिखा कि कला और साहित्य से आपका क्या लेना देना? हर जगह शाहीन बाग तो नहीं हो सकता ना। फिल्म निर्देशक के इस ट्वीट पर स्वरा ने पलटवार करते हुए लिखा कि अगर में 56 साल की अंकल होती तो मैं सोशल मीडिया पर कम उम्र की महिलाओं की तस्वीरें देखते हुए पूरा वीकेंड बिता देती। मैं इसे नहीं दिखाउंगी। लेकिन यह सिर्फ मैं हूं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
स्वरा भास्कर के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। राम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कितनी गलतफेमी में रहती हो आप।’ मुकेश नाम के यूजर ने लिखा कि ’35 की आंटी होती हैं गर्ल नहीं।’ एक यूजर ने लिखा कि लेकिन ‘आप ने तो एक इंटरव्यू में कहा था कि आपको 58 साल के शाहरुख बेहद पसंद हैं।’ रवि नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ऐसी टिप्पणी नहीं करना चाहिए।’
हालांकि यह पहली बार नहीं है। जब स्वरा भास्कर पर अशोक पंडित ने तंज कसा है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पासपोर्ट की तस्वीर शेयर की थी इस पर फिल्ममेकर ने टिप्पणी करते हुए कहा था कि कागज नहीं दिखाने वाले आज कागज दिखा रहे हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगी एक्ट्रेस
वहीं अगर स्वरा भास्कर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखरी बार ‘जहां चार यार’ में नजर आई थीं। इस फिल्म का निर्देशन कमल पांडे ने किया था और इस फिल्म में स्वरा के साथ मेहर विज, शिखा तलसानिया और पूजा चोपड़ा भी लीड रोल में थीं। इसी के साथ एक्ट्रेस जल्द ही ‘मिसेज फलानी’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वह वुमन सेंट्रिक मर्डर मिस्ट्री में दिखाई देंगी।