‘कौन बनेगा करोड़पति’ 14 दर्शकों को एंटरटेनमेंट करने में कोई कसर नहीं छोड़ता। क्विज शो में लोग अपने ज्ञान और काबिलियत के बल पर हॉटसीट पर आते है। केबीसी के मंच पर जाने का सपना उन सभी लोगों का होता है जो इस शो को पसंद करते हैं। ‘केबीसी’ पिछले कई सालों से लोगों को मालामाल तो बना ही रहा है। शो में हर बार कोई न कोई नया कंटेस्टेंट आता है और अपने कई राज बताते हैं।
इसी क्रम में नए सीजन में भी इस बार एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट पहुंच रहे हैं जिनके बारे में जानकर अभिनेता भी हैरान रह जा रहे हैं। अब ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के नए एपिसोड में फैंस कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के डुप्लीकेट को देखेंगे।
इस कंटेस्टेंट का नाम वैभव रेखी है। एपिसोड से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो काफी वायरल हो रहा है। होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उनसे कार्तिक के साथ उनकी जबरदस्त समानता के बारे में पूछते हैं। बिग बी ने पूछा लड़किया के बीच में आपकी फैन फॉलोइंग कैसी है?
शो में पहुंचे कार्तिक के हमशक्ल
दरअसल सोनी टीवी ने शो का एक नया प्रोमो जारी किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिग बी का सामने हॉट सीट पर वैभव रेखा बैठे हैं. शो में उनका एक वीडियो क्लिप चलाया जाता है जिसमें दिखाया गया है कि उन्होंने काले कपड़े में कार्तिक आर्यन के ‘भूल भुलैया 2’ अवतार के कपड़े पहने और कई लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और कैसे वह फिल्मों में कार्तिक के चुने गए कई लुक में आईने के सामने पोज देते नजर आ रहे हैं। इस दौरान अमिताभ वैभव से पूछते हैं कि कार्तिक आर्यन की फीमेल फॉलोइंग काफी ज्यादा है और आपकी?
अमिताभ बच्चन ने पूछे मजेदार सवाल
प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि अमिताभ बच्चन के सवाल पर वैभव जवाब देते हुए कहते हैं कि ‘सच बताऊं तो मेरी भी ठीक ठाक फैन फॉलोइंग है लड़कियों के बीच पर मेरा जो गोल है वो फिक्स्ड है पहले से।’उनकी यह बात सुनकर वहां मौजूद लोगों की हंसी छूट जाती है। इसके बाद अमिताभ उनसे कहते हैं कि ‘ये गोल आस पास में है, किधर है। उन्होंने आगे कहा कि ये गोल दूर है पर हो जाएगा। सोनी टीवी ने सोशल मीडिया पर प्रोमो को कैप्शन के साथ शेयर किया है, ‘वैभव रेखा जी, हम दुआ करते हैं कि आप जल्दी सात समंदर पार जाएं और आपको आपका लक्ष्य मिल जाए।’