म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान अपने काम से कितना प्यार करते हैं, ये उनके रिश्तेदार ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया। एक्टर रहमान जो एआर रहमान के रिश्तेदार हैं उन्होंने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में बताया कि एआर रहमान बहुत ही धार्मिक इंसान हैं और वो अपने काम को लेकर बहुत दीवाने की तरह चाहते हैं। एक्टर ने बताया कि शादी के बाद अपने हनीमून पर भी एआर रहमान अलग कमरे में म्यूजिक कंपोज कर रहे थे।

एक्टर ने बताया कि उनकी पत्नी एआर रहमान की पत्नी की बहन हैं। एआर रहमान के स्वभाव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “हम दोनों बिल्कुल अलग हैं, वह उत्तर हैं और मैं दक्षिण हूं। वो धार्मिक हैं, रिजर्व हैं, शात हैं और मैं एक दम ओपन हूं।”

“मुझे याद है, जब उनकी शादी हुई तो वह मेरी सिस्टर-इन-लॉ को हनीमून के लिए एक हिल स्टेशन पर ले गए। मैंने उस रात उन्हें फोन किया, 12 या 1 बजे थे… उसने जवाब दिया, वह सो रही थी। मैंने पूछा, ‘रहमान कहां हैं’, उसने कहा, ‘मुझे नहीं पता’। वह दूसरे कमरे में अपनी वीणा की प्रैक्टिस कर रहे थे। वो कुछ कंपोज कर रहे थे, वो इसी तरह के इंसान हैं।”

एक्टर ने  बताया कि रहमान को खुद में रहना पसंद है, वो ज्यादा बात नहीं करते। “मैं बिल्कुल अलग हूं, मैं गॉसिप नहीं करता, लेकिन मुझे गॉसिप सुनना पसंद है।”

बता दें कि एआर रहमान अक्सर आध्यात्मिकता अपनाने और इस्लाम कबूलने के बारे में बात करते रहे हैं। ऑक्सफोर्ड यूनियन में उन्होंने कहा था, “एक बात निश्चित है; यह इस दुनिया में एक छोटी सी जर्नी है। हम पैदा हुए हैं, और हमें जाना है।”