Smackdwon: WWE के दिग्गज रेसलेर और आने वाली हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 9 के एक्टर जॉन सीना को फ्राइडे नाइट स्मैकडाउन में रिंग में देखा गया था। हालांकि वो यहां आए तो अपने फैंस को ये बताने थे कि वो इस बार रेसलमेनिया इवेंट नंबर 36 में कोई भी फाइट नहीं लड़ रहे हैं और WWE से दूर जा रहे हैं, लेकिन हुआ यहां कुछ उल्टा। दरअसल जॉन सीना रिंग से फैंस को संबोधित करते हुए बता रहे थे कि वो WWE स्टार हैं और हमेशा वही रहेंगे। लेकिन फिलहाल इससे दूर जाने का सही वक्त हैं। हालांकि सीना ने फैंस से ये भी कहा कि ये हमेशा के लिए गुड बॉय नहीं है बल्कि कुछ वक्त के लिए वो रिंग को छोड़ रहे हैं और इस साल रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं होंगे।
Looks like @JohnCena won’t be sitting out on @WrestleMania after all… #WrestleMania #TheFiend @WWEBrayWyatt #SmackDown pic.twitter.com/jTPhqfmIQO
— WWE (@WWE) February 29, 2020
सीना अपने फैंस से बात कर के रिंग से जा ही रहे थे कि, तब ही वहां एकदम अंधेरा हो गया और द फीन्ड यानि ब्रे वायट अचानक से प्रकट हो गए और उन्होंने जॉन सीना के सामने रेसमेनिया 36 में फाइट की चुनौती रख दी। सीना ने अपने फैंस की तरफ देखा और फैंस की डिमांड पर उनकी चुनौती को स्वीकार कर लिया। सीना के फीन्ड की चुनौती को स्वीकारते ही फैंस ने खूब जोर से उन्हें चियरअप करना शुरू कर दिया। सीना और फीन्ड की फाइट से ये तय हो गया कि रेसलमेनिया में एक और जबरदस्त फाइट देखने को मिलेगी।
बता दें इससे पहले जॉन सीना और ब्रे वायट उर्फ द फीन्ड के बीच रेसलमेनिया 30 में मुकाबला में हुआ था, जिसमें ब्रे वायट को जॉन सीना से मूंह की खानी पड़ी थी और उनके हारने के बाद से ही ब्रे वायट का मोमेंटम लगभग खत्म हो गया था। अब रेसलमेनिया में एक बार फिर दोनों के बीच मैच होने वाला है और देखना होगा कि वो अपना बदला ले पाते है या नहीं।
इससे पहले WWE स्पेशल सुपर शो डाउन में द फीन्ड अपना यूनिर्सल चैंपियनशिप का टाइटल मैच गोल्डबर्ग के खिलाफ गंवा चुके हैं। वहीं हाल ही में WWE Universal champion बने गोल्डबर्ग को फ्राइडे नाइट स्मैक डाउन में WWE के बिग डॉग रोमन रेंस ने उनके टाइटल मैच के लिए रेसलमेनिया में चुनौती दी है।