फिल्म ‘तूतक तूतक तूतिया’ का ट्रेलर शुक्रवार (9 सितंबर) को रिलीज हो गया है। यह फिल्म साउथ इंडियन मूवी ‘देवी’ का हिंदी वर्जन है। इसके लिए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने वॉयस ओवर दिया है। फिल्म में एबीसीडी के बाद पहली बार मशहूर कोरियोग्राफर प्रभू देवा एक्टिंग करते नजर आएंगे। साथ ही होंगे सोनू सूद और तमन्ना। प्रभू एक गांव की लड़की (तमन्ना) से शादी करके उसे मुंबई ले आते हैं लेकिन उस पर एक मशहूर अभिनेत्री का भूत आ जाता है। शानदार डांस नंबर और कॉमेडी एक्ट्स के साथ यह फिल्म एक एटरटेनमेंट पैकेज है। फिल्म में कोरियोग्राफर फराह खान भी हैं जो कि एक ट्विस्ट के तौर पर सामने आती हैं।

फिल्म का टीजर 4 तारीख को रिलीज हुआ था आज तकरीबन 5 दिन बाद इसका ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। टीजर में प्रभु देवा के हाई एनर्जी डांस मूव्स हैं। साथ ही सोनू सूद का एक नया अवतार सामने आया है। फिल्म का टीजर गणेश चतुर्थी के मौके पर रिलीज हुआ। तूतक तूतक तूतिया सोनू सूद के प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म है। इसका टीजर ऑनलाइन रिलीज किया गया। दूसरी फिल्मों से अलग फिल्म मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर रिलीज करने से पहले इसका टीजर रिलीज किया है।

टीजर रिलीज के मौके पर वासु भगनानी ने कहा, इस कैंपेन की शुरुआत करने की तारीख इससे बेहतर हो ही नहीं सकती थी। इस फिल्म की एनर्जी को एक पोस्टर के जरिए पेश करना हमारे लिए मुश्किल था। इसलिए हमने टीजर पहले रिलीज किया। यह पहला मौका नहीं है जब सोनू और प्रभु देवा साथ काम कर रहे हैं। ये दोनों एक्टर्स इससे पहले साउथ की फिल्म देवी में साथ नजर आ चुके हैं। इसके प्रमोशन के लिए दोनों स्टार प्लस के शो डांस प्लस पर भी गए थे। वहां दोनों एक्टर्स ने कुछ कमाल के डांस मूव्स दिखाए थे। सबसे शानदार पल वह था जब प्रभुदेवा ने अपने पिता मुगुर सुंदर के साथ स्टेज पर डांस किया। बता दें कि सुंदर ने साउथ की कई फिल्मों की कोरियोग्राफी की है।।

