Celebs Mourn on Tragic Accident in Odisha: ओडिशा के बालासोर में 2 जून की देर रात को बड़ा हादसा हो गया। एक साथ तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इस घटना में 233 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। ये एक अजीब ट्रेजेडी रही। 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस डी-रेल होती है और उसके डिब्बे जाकर 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा जाते हैं। इसके बाद वहां का मंजर एक दम भयावह हो जाता है। इस दर्दनाक हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरशन चलाया जा रहा है। पीएम मोदी समेत कई नेताओं और अभिनेताओं ने इस पर दुख जाहिर किया है। ऐसे में बॉलीवुड समेत साउथ के कई स्टार्स ने भी इस घटना पर शोक व्यक्त किया और फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने जवाब मांगा है।
स्टार्स ने ट्वीट कर जताया शोक
सलमान खान ने घटना का जिक्र करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘अचानक ये घटना सुनने के लिए मिली, जिसने अंदर तक झकझोर कर रख दिया। मौत हुई लोगों की आत्मा को भगवान शांति दे। बाकी लोगों की रक्षा करें। परिवार और घायल लोगों को इस दर्द को सहने की ताकत दें।’
चिरंजीवी ने भी किया ट्वीट
साउथ एक्टर चिरंजीवी ने ट्रेन हादसे को लेकर ट्वीट किया, ‘ओड़िसा में हुए ट्रेजिक कोरोमंडल एक्सप्रेस के एक्सीडेंट ने शॉक्ड कर दिया। बड़ी संख्या में जानें गईं। उनके परिवार का सांत्वना। मैं समझ सकता हूं कि जिंदगियां बचाने के लिए काफी मात्रा में ब्लड की जरूर है। सभी फैंस और नजदीक में रहने वाले लोगों से अनुरोध करता हूं कि वो लोगो ज्यादा से ज्यादा संख्या में ब्लड डोनेट करें और जिंदगियां बचाने में मदद करें।’
जूनियर एनटीआर ने ट्वीट में लिखा, ‘इस ट्रेजिक एक्सीडेंट में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि। परिवार को सांत्वना। इस मुश्किल घड़ी में ईश्वर आपको खड़े रहने की ताकत दे।’
किरण खेर ने लिखा, ‘मैं दुर्घटनाग्रस्त हुए परिवार के लिए प्रार्थना करती हूं और घायल लोगों के जल्द ठीक होने की कामना करती हूं।’ वहीं, सोनू सूद ने इस घटना की एक फोटो को शेयर करते हुए ब्रेकिंग हार्ट की इमोजी शेयर की है।
अक्षय कुमार ने भी बाकी स्टार्स की तरह ही दुर्घटना में जान गंवाने वालों और घायल लोगों के लिए प्रार्थना कर परिवार को सांत्वना दी है।
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने किया सवाल
इसके साथ ही ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्म बनाने वाले फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने इस घटना को शर्मनाक बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘ट्रेजिक और शर्मनाक घटना। इस युग में कैसे एक साथ 3 ट्रेनें दुर्घटनाग्रस्त हो सकती हैं। इसकी जवाबदेही किसकी है? परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं। ओम शांति।’